एक ओर बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के झंडे फहराते हुए देश के साथ माता पिता का नाम भी रोशन कर रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ बेटियों को देवी का रूप मानते हुए बेहतर लालन-पालन भी कर रहे हैं |
तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी जो मानवता को शर्मसार करते हुए बेटी को जन्म लेते ही दुत्कार रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सामने आया है. जहां असपताल में रखे गए पालने में एक मां ने अपनी नवजात पुत्री को त्यागते हुए छोड़ गई |
नवजात बच्ची को लावारिस हालत में देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने उसे उपचार के लिए शिशु वार्ड में भर्ती कराया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सरगुजा सहित जिले के विभिन्न इलाकों में लावारिस हाल में नवजात मिलने की घटनाएं कई बार हो चुकी है. कई बार झाड़ियों में लावारिस हाल में छोड़े गए नवजात की मौत व जानवरों द्वारा नोचे जाने की घटनाएं भी हुई है |
जिसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में पालना रखने की पहल की गई जिससे अनचाहे नवजात को पालना में सुरक्षित छोड़ कर जाने से नवजातों की जान भी बच रही है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नवजात शिशु के स्वास्थ मे सुधार होने के बाद उसे मातृछाया संस्थान को सौंपा जाएगा ताकि बच्ची का देखभाल अच्छे से हो सके |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!