आज के समय में लोग आराम से पैसे कमाने के जरिये ढूंढते रहते हैं l इसके लिए फ्रॉड के कई तरीके अपनाए जाते हैं l यूके के रहने वाले 40 साल के एक शख्स ने धोखे की एक अनोखी स्टोरी बनाई और सरकार से एक दो नहीं, बल्कि पूरे 19 करोड़ रुपए ठग लिए l जब शख्स की पोल खुली तो सभी हैरान रह गए l किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि चालबाजी का ऐसा भी तरीका अपनाया जा सकता है l दरअसल, विदेशों में बेरोजगार या बच्चों की परवरिश के लिए सरकार खर्चा देती है l इस बात का फायदा उठाकर शख्स ने अपने नकली 188 बच्चों की परवरिश के नाम पर सरकार से 19 करोड़ रुपए ठग लिए l
कौन है ये ठगों का बाप ?
शख्स की पहचान चालीस साल के अली बाना मोहम्मद के तौर पर हुई l उसे ठगों का बाप कहा जा रहा है l उसने अपने नकली 188 बच्चों की परवरिश के नाम पर सरकार से 19 करोड़ रुपए ठग लिए l इसके लिए उसने अपने कुछ दोस्तों और रिलेटिव्स की मदद ली l असल में अली का एक भी बच्चा नहीं है l उसने अपने सारे काल्पनिक बच्चों की जानकारी अपनी डायरी में लिखी हुई थी l इसी के आधार पर वो गुजारा भत्ता लेने के लिए क्लेम करता था. उसे तब तक चाइल्ड बेनिफिट और टैक्स क्रेडिट पेमेंट मोटा रहा जबतक HM रेवेन्यू और कस्टम के इन्वेस्टिगेटर्स को गड़बड़ी का अहसास नहीं हुआ l
ड्रग्स के केस में जा चुका है जेल
अधिकारियों ने पाया कि दो नंबर्स से कई बार क्लेम के लिए कॉल आ चुका है l नंबर वही रहता है लेकिन बच्चे की पहचान बदल जाती है l इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ वर्क एंड पेंशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए ऑपरेशन चलाया जिससे इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो गया l इस स्कैम में जुड़े 6 लोगों को कुल 13 साल जेल की सजा सुनाई गई l वहीं इन सबके मास्टरमाइंड अली को साढ़े तीन साल के लिए जेल में डाल दिया गया l वो पहले ही ड्रग्स के केस में 16 साल जेल में रह चुका है l
70 अलग नामों से 188 बच्चों के लिए लिया चाइल्ड बेनिफिट
कोर्ट में पता चला कि अली ने करीब 70 अलग- अलग नामों से अपने कुल 188 बच्चों के लिए चाइल्ड बेनिफिट लिया था l कुछ केसेस में उसने दूसरे लोगों की आईडी चुराई थी जबकि कई रिलेटिव्स की आईडी का इस्तेमाल किया था l उसके पास एक डायरी थी, जिसमें वो अपने सारे 188 नकली बच्चों का नाम लिखता था l ताकि अगर कभी भी कोई किसी बच्चे की जानकारी मांगता, वो तुरंत ऐसा कर देता था l इस वजह से किसी को इतने साल तक अली पर शक नहीं हुआ l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!