
धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के एक घर में शुक्रवार-शनिवार की आधी रात जिला पुलिस घुस गए जहां स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो धनबाद पुलिस किसी आतंकी को गिरफ्तार करने पहुंची हो। उसके बाद हिरासत में लिए गए युवकों की जिस बर्बरता पूर्वक पिटाई हुई है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो दोनों भाइयों ने आतंक की कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया है। परंतु देश में आतंकियों की भी गिरफ्तारी होने पर बुरी तरह से पुलिसिया टॉर्चर नहीं की जाती है।
पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी युवक ने एक मोबाइल दुकान से नया मोबाइल फोन खरीदा था। जिसे पुलिस चोरी का बता रही है। अब ऐसे में आरोपियों की बर्बरता पूर्वक पिटाई तथा घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार तथा बदसलूकी आम लोगों के समझ से परे है।
खुलेआम कानून का उल्लंघन
जिला पुलिस इन दिनों कानून को ताक पर रखकर मनमानी पर उतर गई है। किसी आरोपी को हिरासत में लेकर बर्बरता पूर्वक पिटाई खुलेआम कानून का उल्लंघन कहा जा सकता है। यह मामला है मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में आधी रात को एक घर मे घुसती है और एक युवक को हिरासत में लेकर थाना लौट जाती है।
आरोपी युवक के परिजनों का आरोप है कि छापेमारी करने आई पुलिस ने घर के महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और बदतमीजी की है। वही आरोपी युवक का भाई पुलिस की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई को देखते हुए आधी रात में ही थाना गया। जहां पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया।
दोनों भाइयों की बर्बरता पूर्वक पीटा
इसके उपरांत पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों की बर्बरतापूर्वक पिटाई की। उसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को रात में ही धनसार थाना से निकालकर गोविंदपुर थाना ले गई। जहां एक बार फिर दोनों भाइयों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई।
पूरी घटनाक्रम होने के बाद शनिवार की दोपहर पुलिस आरोपी युवक और उसके भाई को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां दोनों भाइयों की बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने का खुलासा हुआ।
मामले में पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई को देखते हुए आरोपियों के एक अन्य भाई ने मामले की सूचना मीडिया को दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को लाकर सदर अस्पताल में शनिवार की दोपहर मेडिकल जांच कराया।
जहां हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों की स्थिति को देखकर साफ प्रतीत होता है कि उनकी उन लोगों की बुरी तरह पिटाई की गई है। वही इस बाबत पुलिस अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस पर इल्जाम लगता रहता है। उन लोगों ने आरोपियों की किसी प्रकार की पिटाई नहीं की हैं। वहीं पुलिस जल्द से जल्द दोनों भाइयों को जेल भेजने की तैयारी में प्रयासरत दिखी।
News by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!