उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. दरअसल यहां अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक डकैत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान डकैत को लेकर अस्पताल आए जेलकर्मी चैन की नींद सोते पाए गए.
बीमार डकैत को अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया था भर्ती
दरअसल, चार दिन पहले फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से इटावा के इकदिल थानाक्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर निवासी बीमार डकैत वीरेंद्र लोधी को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल लाया गया था. जेल वार्डेन प्रदीप सिंह, सिपाही विजय प्रकाश और सिपाही संजू यादव उसे अभिरक्षा में लेकर अस्पताल पहुंचे थे. उसे वार्ड नंबर 11 के बेड नंबर 28 पर एडमिट किया गया था.
जेलकर्मियों के सोते ही हथकड़ी खोल फरार हुआ डकैत
लेकिन सोमवार की रात डेढ़ बजे के आस-पास जब उसके बगल के बेड पर जेलकर्मी सो गए तो उसने हथकड़ी खोली और फरार हो गया. आधी रात जब वार्ड ब्वाय पहुंचा तो डकैत का बेड खाली देखकर उसने सोते जेलकर्मियों को जगाया. वहीं डकैत को बिस्तर पर ना पाकर जेलकर्मियों की सांस भी हलक में अटक गई. इसके बाद सभी जगह उसकी तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला. वहीं अब तीनों जेलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार डकैत की तलाश की जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!