*बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गाँव की 1 महीने से लापता 2 महिलाओं को बरामद करने के लिए ग्रामीणों के साथ बड़शोल थाना प्रभारी से मिलने पहुँचे डाॅ गोस्वामी. एक महीना पहले दो महिला अपने एक एक बच्चे के साथ लापता हो जाने के मामले में आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी लापता महिला के परिजन एवं ग्रामीणों के साथ बड़सोल थाना पहुंचे।
डॉक्टर गोस्वामी ने लापता महिलाओं के परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव से मिले तथा उन्हें 1 माह बीत जाने के बावजूद अब तक इन महिलाओं का बरामदगी नहीं होने के कारण के बारे में जानकारी ली साथ ही जल्द ही इन महिलाओं को बरामद करने का बात कही।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बरसोल थाना प्रभारी से कहा कि इन महिलाओं का लापता होना मानव तस्करी का संकेत मिल रही है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करें तथा दोनों महिलाएं मानव तस्करी का शिकार हो गई है इस पर जांच पड़ताल कर इन महिलाओं को बरामद करें तथा दोषी के ऊपर उचित कार्रवाई करें।
दूरभाष पर कहा कि ये दोनों महिलाएं मानव तस्करी का शिकार हो गई हैं
डॉक्टर गोस्वामी ने इस संबंध में बरसोल थाना से दूरभाष पर वरीय पुलिस अधीक्षक से भी बात किया तथा इस पर ठोस पहल करने की बात कही डॉक्टर गोस्वामी ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर कहा कि ये दोनों महिलाएं मानव तस्करी का शिकार हो गई हैं जल्द ही बरामद किया जाए।
बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उंराव ने तत्काल इस मामले में जुड़े हुए लोगों को जिन्हें मोबाइल फोन से ट्रैक किया गया था जिनके साथ इन महिलाओं की बातचीत होती थी गौरीसोल गांव निवासी राजू नायक एवं मुरारी नायक दोनों के साथ बरसोल पुलिस के दो पदाधिकारी एवं परिजन यानी 5 सदस्यीय टीम महाराष्ट्र जहां पर महिलाओं का होने का संकेत मिला था ट्रक कॉल से महिलाएं महाराष्ट्र के जहां पर होने की बात सामने आई थी उन्हें महाराष्ट्र 2 दिन के अंदर यहां की एक टीम जाएगी तथा उन महिलाओं को बरामद करने पर पहल करेगी।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस पर ठोस पहल किया जाए तथा 1 माह बीत जाने के बावजूद पुलिस इस पर ठोस पहल नहीं कर पाई है तथा इन महिलाओं को बरामद नहीं कर पाई है इसे जल्द ही जल्द इस पर ठोस पहल करें।
जानकारी हो कि 12 नवंबर 2022 को मानुषमुड़िया गांव से सुबह 9:50 में टेंपो से झाड़ग्राम जाने के नाम पर घर से निकले हिना जाना एवं गांव के ही रीना राय दोनों हीना जाना अपने 4 वर्षीय पुत्र विष्णु जाना एवं रीना राय अपने 2 वर्षीय पुत्री मनीषा राय को लेकर झाड़ग्राम इलाज कराने के नाम पर निकली थी लेकिन वह उस दिन रात तक इंतजार करने के बावजूद दोनों महिलाएं नहीं लौटी बाद में बड़सोल थाना में इसकी शिकायत किया गया.
महाराष्ट्र में उन दोनों महिला होने की बात सामने आई थी
पुलिस इस पर पहल करते हुए उन महिलाओं के पास जो मोबाइल नंबर था उस पर ट्रैक किया जिस पर महाराष्ट्र में उन दोनों महिला होने की बात सामने आई थी। हिना जाना एवं रीना रॉय दोनों महिलाएं आपस में ननंद एवं भाभी का रिश्ता है हिना जाना ननद और रीना राय भाभी लगती है।
परिजनों ने बताया कि सतरह नवंबर को हिना जाना ने फोन कर अपने पति पुरुषोत्तम जाना के भांजा के साथ दूरभाष पर बातचीत कर कहा था कि उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया है पैसे ₹2400 छीन लिए गए हैं तथा महाराष्ट्र के एक लड़का के द्वारा उसे कुएं में धकेल देने की धमकी दिया जा रहा है तथा कहा है कि अगर भागने के प्रयास करेगी तो उसे उसके बेटा को जान से मार दिया जाएगा। हिना राणा ने अपने मोबाइल फोन छीन लेने के कारण एक वहां के बुढ़िया के मोबाइल से परिजनों से बात की थी।
बताया जा रहा है कि गौरीसोल गांव निवासी राजू नायक एवं मुरारी नायक दोनों ने इन लोगों के साथ फोन में बातचीत करने का ट्रैक रिपोर्ट आया है 7600 सेकंड जिस दिन लापता हुई थी रीना राय के मोबाइल में मुरारी नायक ने बात की थी। अब 11 दिसंबर 2022 को रात के 10:00 बजे रीना रॉय ने पुरुषोत्तम जना से किसी दूसरे की मोबाइल फोन से बात कर कहा था कि वह अकेली घर जा रही है बल्कि उसकी ननद हीना जाना गुम हो गया है उसे मिल नहीं रहा है वह अकेली घर जा रही है बल्कि आज 13 दिसंबर होने के बाद रीना राय ने भी घर नहीं पहुंची है और उसके साथ कोई दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया है।
राजू नायक एवं मुरारी नायक महाराष्ट्र में काम किया करता था यह दोनों गौरीसोल गांव निवासी है, महाराष्ट्र के तार इन दोनों के साथ जुड़े होने की बात बताई जा रही है पुलिस महाराष्ट्र के जिस नंबर से इन लोगों की बात होती है उस पर भी ट्रैक कर पहुंच गई है , पुलिस इन सारे मामले में अब पहल करेगी।
2 दिन के अंदर एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी तथा इन लापता महिलाओं को बरामद करने के लिए ठोस पहल करेगी
इस अवसर पर डॉ गोस्वामी के साथ भाजपा बड़सोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल,कमलकान्त सिंह, प्रवीर भोल, राखोहरी मुखी, गोपाल नायक, आशीष मंडल, मानिक दास,अनिमेष साव, यादव पात्र, रूपेश सिंह, छोटोन राऊत आदि।
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!