Dream 11 में 1.5 करोड़ जीतने वाले पिंपरी चिंचवड़ के सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. पहले नोटिस और अब उनको सस्पेंड कर दिया गया है. सोमनाथ को बिना परमिशन लिए ऑनलाइन गेम में हिस्सा लेने, वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू देने और सिविल सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. आजतक से जुड़े कृष्णा पांचाल की रिपोर्ट के मुताबिक़ 11 अक्टूबर को सोमनाथ ने फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म Dream 11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते थे.
उन्होंने बांग्लादेश vs इंग्लैंड क्रिकेट मैच में Dream 11 पर टीम बनाई थी. पैसे जीतने के बाद सोमनाथ ने आजतक को बताया, “इस पैसे से मैं अपने घर का लोन चुकाऊंगा. बचे हुए पैसे की FD करवाऊंगा जिससे मुझे ब्याज मिलता रहेगा, फिर उस पैसे से मैं अपने बच्चों को पढ़ाऊंगा.”
क्या कार्रवाई हुई?
पिंपरी चिंचवड़ के ACP सतीश माने ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया, “सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ऑनलाइन गेम में हिस्सा लिया था. पैसे जीतने के बाद उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू दिए थे. जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ प्रारंभिक जांच की गई. जांच में पता चला कि नियमों के हिसाब से ऐसे गेम्स में हिस्सा लेना है तो पहले परमिशन लेनी चाहिए लेकिन उन्होंने नहीं ली, और वर्दी में उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू भी दिए. सर्विस के नियमों के हिसाब से प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.” सस्पेंड होने के बाद अभी तक सोमनाथ का बयान सामने नहीं आया है.
Dream 11 क्या है?
Dream 11 भारत में स्थित एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसमें यूजर्स फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेल सकते हैं. कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी. इसका अब 11 करोड़ से अधिक यूजर्स का आधार है. अप्रैल 2019 में, Dream 11 यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन गई. यह भारत का पहला गेमिंग स्टार्टअप है, जिसकी वैल्यू 1 अरब डॉलर (करीब ₹ 7,535 करोड़ रुपये) से अधिक है. फैंटेसी गेमिंग और जुएं की समानता के कारण इसे पहले कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा फैंटेसी गेमिंग एक लत है, जिसमें बहुत सोच, समझकर ही घुसना चाहिए. क्योंकि हमेशा सब गुड-गुड ही नहीं होता.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!