पाकिस्तान के सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने के मामले में श्रीलंका ने भी अपना दु:ख और आक्रोश ज़ाहिर किया है.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पाकिस्तान में अपने नागरिक की बर्बर हत्या को लेकर कहा है कि यह दिल दहलाने वाला है. उन्हों ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”प्रियंथा दियावदाना पर पाकिस्तान में अतिवादी भीड़ का बर्बर हमला दिल दहलाने वाला है. प्रियंथा की पत्नी और परिवार के साथ मेरी संवेदना है. श्रीलंका और यहाँ के नागरिकों को भरोसा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इस संगीन अपराध में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाएंगे.”
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने भी पाकिस्तान के सियालकोट में अपने नागरिक की बर्बर हत्या पर चिंता जताई है. गोटाभाया ने ट्वीट किया है, ”पाकिस्तान के सियालकोट की घटना बेहद चिंतित करने वाली है. श्रीलंका को भरोसा है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और वहाँ की सरकार न्याय सुनिश्चित करेंगे. हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान में बाक़ी श्रीलंकाई कामगारों को सुरक्षा मिलेगी.”
श्रीलंका के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे ने भी इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर चरमपंथी ताक़तें ऐसी ही आज़ादी से घूमेंगी, तो यह किसी के साथ भी हो सकता है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!