
दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर फर्जी वेबसाइट बनाकर ताजमहल की ऑनलाइन टिकट बेच रहा था. जब डीजी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की गई.
साइबर सेल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को किया गिरफ्तार
ASI की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है जो फर्जी वेबसाइट बनाकर ताजमहल घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बेच रहा था.
पुलिस ने यह गिरफ्तारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद की है. पुलिस के मुताबिक, यह वेबसाइट फर्जी नाम से बनाई गई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई, जिसके बाद से उसने ये फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया था.
इस फ़र्ज़ी वेबसाइट agramonumnts.in की शिकायत आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल की तरफ से की गई थी. आरोपी संदीप चांद को चंपावत से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने देहरादून से बीटेक किया है और नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुका है.
दरअसल इस वेबसाइट के जरिए यह शख्स ताजमहल घूमने के लिए टिकट बेच रहा था. ताजमहल देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. वेबसाइट के ज़रिए टिकट कराने वाले इन टूरिस्ट से पेमेंट तो ले लिया जाता था, लेकिन उनके टिकट जनरेट नहीं होते थे.
Also read : मुफ्त ओमिक्रॉन टेस्ट : साइबर अपराधियों से बचने के लिए गृह मंत्रालय की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस से शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच करने पर पता चला कि घोटाला करने वाला शख्स उत्तराखंड में मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!