सिमडेगा मॉब लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने राज्यपाल रमेश बैस से भेंट कर इस मामले की CBI जांच की मांग की है.
CBI जांच की मांग
इससे पहले सोमवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल श्री बैस से भेंट कर CBI जांच की मांग समेत मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी थी. इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से मृतक संजू प्रधान के परिजनों ने मुलाकात की.
संजूप्रधान की पत्नी ने कहा
मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने इस मामले में लिप्त लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही चाचा ससुर को गिरफ्तार करने पर भी सवाल उठाये. कहा कि किस उद्देश्य से पुलिस ने चाचा ससुर को गिरफ्तार किया, वो समझ से परे है.
उन्होंने घटना के दिन पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है. कहा कि घटना के दिन पुलिस ने सादे कागज में तीन हस्ताक्षर करा लिये, जबकि उस वक्त सवाल पूछने जैसी भी मेरी स्थिति नहीं थी. इस घटना ने मुझे पूरी तरह से झकझोर दिया है. कहा कि बिना CBI जांच के इस मामले में न्याय नहीं मिल पायेगा.
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मां और पत्नी के सामने संजू प्रधान की हत्या कर दी जाती है. वहीं, उसके गर्भ में पल रहे 2 महीने के बच्चे को भी नष्ट कर दिया जाता है और यह सब उस वक्त होता है जब पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहती है, लेकिन उनके तरफ से मृतक को बचाने की कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस समेत स्थानीय विधायक की भूमिका पर भी सवाल उठाया. कहा कि राजभवन इस पूरे घटनाक्रम में को गंभीरता से लेते हुए मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस मामले पर हस्तक्षेप कर पूरे मामले की जांच CBI से करवाने की हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे.
भाजपा विधायक के नेता
इससे पहले सोमवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर CBI जांच समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. नेताओं ने मांगपत्र में सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की CBI जांच कराने, दोषियों को दंडित करने, परिवार को मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपये देन, सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!