फ्रॉड कॉल से सावधान रहें-उप विकास आयुक्त
जिले में पैसों के लिए धोखाधड़ी किए जाने की खबर मिल रही है। DRDA सरायकेला-खरसावां के नाम से फेक आईडी बनाकर कतिपय तत्वों के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस क्रम मे मनरेगा में नियुक्ति को लेकर कैंडिडेट्स को कॉल कर उनसे रोजगार सेवक और सहायक अभियंता पद की मेरिट लिस्ट में नाम लाने को लेकर 30-40 हजार रूपए की मांग की जा रही है, लोगों से एडवांस के रूप में तत्काल ₹10000 की मांग की जा रही है। लोगो से बताया जा रहा है कि 10-15 दिन मे मेरिट लिस्ट निकलने वाली है।
मनरेगा अंतर्गत नियुक्ति पंचायत चुनाव के कारण अगले आदेश तक स्थगित
इस संबंध में जिले के उप विकास आयुक्त सह डीआरडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई ने जिलेवासियों, खासकर परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट से इस प्रकार के फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। इस तरह के किसी भी प्रकार के फ्रॉड कॉलस के झांसे में ना आने की अपील की है । उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवक की नियुक्ति निकाली गई है थी, जो पंचायत चुनाव के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तत्काल किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट के प्रकाशन की सूचना बिल्कुल गलत है। ऐसे में कॉल के झांसे में न आए।
अपने मोबाइल को कबाड़ में बेचने वालों के लिए खतरे की घंटी, हैकर्स चुरा सकते है आपका पर्सनल डेटा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!