मादक पदार्थों के उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से लोगों को अवगत करना जरूरी, विभिन्न माध्यम से लोगों को किया जाय जागरूक- उपायुक्त
समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में NCORD (Narco Co-ordination Centre) की बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा की नशामुक्ति के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न मकध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए मादक पदार्थो से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुसप्रभाव से लोग अवगत हो सके।
संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी तय की जाय
मौके पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए समय-समय पर औचक निरिक्षण कर नियमसंगत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी तय की जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है, अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स , डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।
St Mary’s Alumni Association Jamshedpur REUNION 2022 | Mashal News
..ताकि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी नशामुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा सके
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से एक एक नोडल पदाधिकारी (शिक्षक) एवं एक-एक छात्र को चिन्हित कर प्रशिक्षण प्रदान करें, चयनित नोडल पदाधिकारी एंटी ड्रग कैंपेन ऑफिसर के रूप में काम करेंगे, ताकि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी नशामुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए एक्सचेंज ऑफ़ इंटेलिजेंस इंफॉर्मेशन हेतु कर्मचारी, चौकीदार,रोजगार सेवक को भी शामिल किया जाए। वही ऐसे क्षेत्र जहां मादक पदार्थों की खेती होती है या मादक पदार्थों की सेवन करने वाले लोगो की संख्या अधिक है वैसे क्षेत्र में एंटी ड्रग एब्यूज एवर्नेस प्रोग्राम के तहत किसान गोष्ठी समेत अन्य कार्यक्रम चलाई जाए ताकि ड्रग से होने वाले हार्मफुल इफेक्ट से सभी को जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, पुलिस उप अधीक्षक हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, सेंट्रल जीएसटी आयुक्त, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!