
दुकानदार को उलीडीह थानेदार ने कहां चोरी रोकना मेरा काम नहीं ।
मानगो डिमना चौक स्थित गुरुवाणी फेब्रिकेशन में बीती रात चोरों ने टीने की छत को काटकर फेब्रिकेशन दुकान में रखे लगभग 2 क्विंटल लोहा और काम करने वाले मशीन के साथ-साथ बिजली का केबल लेकर भाग गए । मानगो के रहने वाले गुरुवाणी फेब्रिकेशन के मालिक विक्की कुमार ने प्रातः 9:00 जब प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान खोला तो वह देखकर दंग रह गए छत में लगा हुआ टीना चोरों के द्वारा काटा हुआ था.
काम करने वाले उपकरण, बिजली का केबल तथा काम में लगने वाले लोहे चोर लेकर भाग गए थे
इस महंगाई की दौड़ में विक्की कुमार का लगभग 50000 रु का सामान चोरी हो गया । विक्की कुमार जब इसकी शिकायत करने उलीडीह थाना पहुंचे और थाने में बताया कि दूसरी बार मेरे दुकान में चोरी हुई । मैं चोरों के आतंक से तंग आ गया हूं इस पर उलीडीह थाना के थानेदार विक्की कुमार के ऊपर उखड़ गए और कहा कि चोरी रोकना मेरा काम नहीं है आपके प्रतिष्ठान में मैं पहरा नहीं दे सकता हूं। विक्की कुमार थानेदार की बात से डर गए।
विक्की कुमार ने पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया
जानकारी मिलते ही विकास सिंह डिमना चौक स्थित गुरुवाणी फेब्रिकेशन पहुंचकर मामले की जानकारी लिया । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने बताया गुरुवाणी फेब्रिकेशन डिमना चौक के उस स्थान पर है जहां चारों और पुलिस का गहरा पहरा रहता है चौबीस घंटे ट्रैफिक पुलिस ,एमजीएम थाना, पीसीआर और उलीडीह थाना के साथ टाइगर मोबाइल के जवान वहां मौजूद रहते हैं इसके बावजूद भी चोरी होना पुलिस का भय अपराधियों में नहीं होना दर्शाता है ।
विकास सिंह ने कहा
उलीडीह थाना के प्रभारी की शिकायत एसएसपी से करूंगा क्योंकि एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि थाना में जाने वाले सभी शिकायतकर्ता को थानेदार को सम्मान देकर उनकी बातों को गंभीरता से सुनना है और उलीडीह थाना प्रभारी ने ठीक इसके विपरीत आवेदककर्ता के साथ धौंस जमाते हुए बातें की है । विकास सिंह ने कहा उलीडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब, डेली लॉटरी, गांजा के साथ-साथ ब्राउन शुगर की बिक्री चरम स्तर पर है जो चोरी का मुख्य कारण बन रहा है ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!