
बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने बैंक के मैनेजर साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मैनेजर के पास रहे दो लाख रुपए लूट लिए. वहीं, उनके पास रहे बोलेरो गाड़ी को छीनते हुए उन्हें और ड्राइवर को चाकू मारकर घायल कर दिया.
घटना जिले के जीबी नगर तरवार थाना क्षेत्र की है. बता दें कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, गोपालगंज के मैनेजर संजय पासवान सप्ताहिक अवकास के कारण घर जा रहे थे.
पहले ही घात लगाकर बैठे थे अपराधी
इसी दौरान हरदोबरा गांव के समीप मेन रोड पर अपराधियों ने पहले गाड़ी रुकवाई और फिर अचानक दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में मैनेजर व उनके ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए. चाकूबाजी के बाद अपराधियों ने मैनेजर के पास रहे दो लाख रुपये लिए और फिर उनकी ही गाड़ी पर सवार होकर फरार हो गए.
खुद मामले की जांच कर रहे थे एसपी
इधर, घायल मैंनेजर ने फोन कर लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद वे वहां पहुंचे. लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीवान एसपी खुद जांच की देखरेख कर रहे हैं. बैंक मैनेजर से लूट की घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!