बिहार के रहने वाले मेजर सौरभ पर दहेज लेकर शादी नहीं करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में रांची सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
लड़की ने सेना के एक मेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. लड़की ने मेजर पर शादी का वादा कर दहेज की रकम लेने के बाद भी शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है. आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत पल्लवी साहा ने मामले में रांची सदर थाना में लिखित शिकायत की है. मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
आईसीआईसीआई बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत पल्लवी साहा नामक महिला ने आरोप लगाया है कि एक मेजर ने दहेज की रकम कम मिलने की वजह से उससे शादी करने से इनकार कर दिया है. यहां तक कि दहेज के 11 लाख रुपये भी हड़प लिए. इस संबंध में पल्लवी ने सदर थाने में मेजर सौरभ, उसके पिता जगदीश मंडल और उसकी मां जयंती देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है आवेदन में ?
पल्लवी की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह रांची के दीपाटोली की रहने वाली है. 2016 में उसका रिश्ता मेजर सौरभ, जो कि अररिया के रानीगंज में रहते हैं से तय हुआ था. उस वक्त मेजर के पिता जगदीश मंडल ने उनके पिता से कहा था कि उनके दो बेटों की शादी के बाद ही मेजर की शादी होगी.
2019 में उनके दोनों पुत्रों की शादी हो गई. तब उनके पिता ने जगदीश से उनकी शादी का फिर से प्रस्ताव दिया. तब जगदीश मंडल शादी की तारीख रखने में टाल मटोल करने लगे.
इसी दौरान उन्होंने 51 लाख नगद और एक कार की डिमांड रखी. काफी बातचीत के बाद 36 लाख रुपए देने पर सहमति हुई. इसके बाद जगदीश मंडल को उसके पिता ने 25 लाख बैंक से और 11 लाख रुपये नगद दिये. दिसंबर 2019 में रानीगंज में ही मेजर के साथ उसका छेका हुआ.
उसमें तकरीबन छह लाख रुपये खर्च हुए. 28 फरवरी 2020 को शादी की तारीख पक्की हुई. लेकिन कोरोना की वजह से तारीख टल गई. इसके बाद दोबारा जब शादी की तारीख रखने की बात हुई तो जगदीश टाल-मटोल करने लगे. इसी दौरान जगदीश ने उनके पिता को 25 लाख लौटा दिये, लेकिन नगद लिए गए 11 लाख रुपये वापस नहीं किया.
मार्च 2021 में उनके पिता ने ऑनलाइन एफआईआर की. इसकी जानकारी मिलने के बाद जगदीश और मेजर शादी करने को तैयार हो गए. इसके बाद उन्होंने 35 लाख रुपये की फिर से डिमांड कर दी. यह धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया तो शादी भी नहीं होगी. इसके बाद वे सदर थाना पहुंचकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस जांच में जुट गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!