
मामले में दो मोटरसाइकिलों सहित अन्य आपराधिक सामान भी जब्त
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से हो रही लूटपाट और छिनतई के मामलों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने राजनगर थाना कांड संख्या- 12/2025, 65/2024 और 86/2024 की जांच के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए कैश, टैब, बायोमैट्रिक डिवाइस और अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही इस मामले में दो मोटरसाइकिलों सहित अन्य आपराधिक सामान भी जब्त किए गए हैं।
जिले के एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये बताया कि 14 फरवरी 2025 को राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम बीजाडीह के पास सुनसान सड़क पर प्रशांत दास (फील्ड स्टाफ, भारत फाइनेंस, राजनगर शाखा) से 61,657 रुपये नकद, एक सैमसंग टैब, बायोमैट्रिक डिवाइस और अन्य सामान लूट लिया गया था। तीन अज्ञात अपराधियों ने बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम दिया था। इसी तरह 16 जनवरी 2025 को विवेकानंद पातर से 43,835 रुपये की लूट की गई थी। इस घटना के आधार पर पुलिस ने राजनगर थाना कांड संख्या- 12/2025 दर्ज किया था।
लूटपाट की वारदात में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत थी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि लूटपाट की वारदात में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत थी। गिरफ्तार आरोपियों में राजनगर थाना क्षेत्र का निवारण प्रधान (35 वर्ष) और वासुदेव महतो (33 वर्ष), आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया का सुदीप भकत (25 वर्ष), जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र का अरुण पुरान (21 वर्ष) तथा चाकुलिया थाना क्षेत्र का विवेकानंद पातर (24 वर्ष) शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7,600 रुपये नकद, प्रशांत दास से लूटा गया सैमसंग टैब, विवेकानंद पातर से लूटा गया बायोमैट्रिक डिवाइस,..
भारत फाइनेंस के कलेक्शन सीट की दो प्रतियां, हाउसिंग सर्वेक्षण के फॉर्म, जला हुआ टैब और डिस्प्ले का टूटा भाग, छोटा चाकू, वारदात में इस्तेमाल हुई बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस और होंडा साइन एसपी मोटरसाइकिल तथा पहले हुई लूट की घटनाओं में चोरी किया गया बैग बरामद किया है।
भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं
जांच में यह पाया गया कि भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने वर्ष 2024-2025 के पांचों लूट और छिनतई की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, सुभाष चंद्र शर्मा, सचिता मुर्मू, नंदजी राम गोंड, सिंगो हेम्ब्रम, तकनीकी शाखा से संदीप कुमार दुबे और दीपक कुमार तथा राजनगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। साथ ही कंपनियों को भी अपने कलेक्शन एजेंटों की गतिविधियों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!