राजस्थान प्रांत अंतर्गत कोटा के सुकेत इलाके की रहने वाली नाबालिग गैंगरेप पीड़िता को 9 माह में कोर्ट से न्याय मिला। बहुचर्चित गैंगरेप मामले में पोक्सो कोर्ट ने शुक्रवार को सख्त फैसला सुनाया। महिला वकील तरुन्नम ने बताया कि न्यायाधीश अशोक चौधरी ने गैंग रेप के 28 आरोपियों में से 16 को दोषी माना, जबकि 12 को बरी कर दिया। इस मामले में 13 दोषियों को 20-20 साल, जबकि एक महिला सहित तीन आरोपियों को 4-4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
झालावाड़ में लड़की को किया दरिंदों के हवाले
6 मार्च को कोटा जिले के सुकेत कस्बे की 15 साल की पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, कि 25 फरवरी को उसकी जान-पहचान की एक लड़की और उसका साथी उसे बैग दिलाने बहाने झालावाड़ ले गए थे, जहां उसे हैवानों के हवाले कर दिया। हैवानों ने झालावाड़, गागरोन ले जाकर 9 दिन तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
1750 पृष्ठों में दर्ज़ हैवानियत की कहानी
आरोपियों में चार नाबालिग थे। हैवानियत की कहानी पुलिस ने 1750 पृष्ठों में लिखी थी। इस मामले में 7 मई को 27 आरोपियों के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया गया था। 27 आरोपियों में से 25 झालावाड़ जिले के हैं, जबकि दो कोटा जिले के। इस मामले पर राजस्थान में विपक्ष ने सरकार को विधानसभा में घेरा था।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी भी कोटा पहुंचे थे। पारधी ने सुकेत बलात्कार मामले को देश की सबसे बड़ी घटना बताई थी। आज जब फैसला सुनाया गया तो कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को लाया ले जाया गया था। आज सुबह से इस मामले को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। खासकर उस पीड़िता के परिवार की नजरें टिकी थी जिसके साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया था।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!