
पुलिस के आए दिन कहीं न कहीं रेड मारने की खबर सामने आती रहती है. कभी ठेकों तो कभी किसी बड़े ठेकेदारों के घर में. आज भी इसी तरह की एक खबर सामने आ रही है. पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है पुलिस ने कच्ची शराब के ठेकों में छापेमारी की थी. जिसके बाद उन्होंने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह खबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पुलिस की टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर रेड मारी गई थी. पुलिस की टीम में शामिल एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश में एएसपी मेघा टेंभुरकर और अन्य अधिकारी पुलिस विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष वासनिक की टीम द्वारा इस कार्य को सफल बनाया गया.
जाने पूरा मामला-
पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी और अपने मुखबिरों की मदद से 15 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है. यह शराब ग्राम छोटेसाजापाली के मंगलू किसपोट्टा, पिता नत्थू राम के कब्जे से जब्त किया. कम से कम इस महुआ शराब तीन हजार रुपये बताई जा रही है. उसी तरह से ग्राम केना के जंगल में कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 300 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये के करीब होगी.
वहीँ ग्राम बेहरापाली में भी 150 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है. अभी तक कुल मिलाकर पुलिस ने सभी आरोपियों से 475 लीटर अवैध शराब जब्त की है जिसकी कीमत कुल मिलाकर 95 हजार है. आरोपियों पर आबकारी एक्ट लगाया गया है जिसके तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायलय भेजा गया है. अब वहीँ उनपर सुनवाई होकर उन्हें सजा दी जाएगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!