नकली iPhone कैसे पहचानें: Apple iPhones आज के समय में सभी लोगों (बच्चों,बूढ़ों)को काफी पसंद आते हैं. ये केवल एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड ही नहीं बल्कि एक स्टेटस स्टेटमेंट भी है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि महज 10,000-12,000 रुपये में आप iPhone 13 खरीद सकते हैं तो शायद यह आपके लिए एक सपना जैसा हो. लेकिन, यह सपना नहीं हकीकत है.
बीते कुछ समय से मार्केट में काफी तेजी से Apple iPhone 13 बेचे जा रहे हैं और यह कोई असली iPhone नहीं बल्कि, नकली iPhone 13 है. जानकारी के लिए बता दें Noida पुलिस ने हाल ही में नकली iPhone बेचने वाले एक गैंग को भी पकड़ा है और उनके पास से करीबन 60 नकली iPhone 13 भी बरामद किये हैं. ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में किसी थर्ड पार्टी सेलर से iPhone 13 खरीदा है तो तुरंत जांच करें कही वह नकली या फिर वह एक रिफर्बिश्ड आइटम तो नहीं. आज हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से नकली iPhone पहचान सकते हैं.
Also read : अक्षय कुमार: फ्लाइट छूटने की वजह से ऐसे बदली थी अक्षय कुमार की किस्मत, जानिए क्या थी कहानी
IMEI नंबर की करें पुष्टी
अगर आप एक नकली iPhone की पहचान करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे आसान तरीका उसके IMEI नंबर की जांच करना है. IMEI नंबर की जांच करने का दो सबसे आसान तरीका है. पहला स्मार्टफोन के सेटिंग में जाकर और दूसरा स्मार्टफोन के डब्बे में देखकर. इन दोनों ही जगहों पर आपको एक स्मार्टफोन के IMEI नंबर देखने को मिल जाएंगे. IMEI नंबर की जांच करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि Settings में दिया गया IMEI नंबर और स्मार्टफोन के डब्बे में दिया गया IMEI नंबर एक ही हो और अलग-अलग न हो. अगर आप अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर IMEI की तलाश कर रहे हैं और वहां आपको किस भी तरह का IMEI नंबर या फिर सीरियल नंबर नहीं दिखाई दे रहा है तो समझ जाएं कि वह एक नकली iPhone है.
Also read : इंडिगो एयरलाइंस के ऊपर फूटा स्टार राणा दग्गुबती का गुस्सा, बोले- ‘सामान गुम, टेकओवर के समय का पता नहीं’
Apple के ऑफिशियल वेबसाइट की मदद लें
आप अपने नकली iPhone की पहचान करने के लिए Apple के आधिकारिक वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ Apple के Check Coverage वेबसाइट (https://checkcoverage.apple.com/) पर जाना होगा. यहां पर आपको आपके डिवाइस की वारंटी और एक्सपाइरी डेट से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. साइट पर जाकर आपको अपने Apple स्मार्टफोन का IMEI या फिर सीरियल नंबर दर्ज कर देना है. जानकारी के लिए बता दें Apple अपने स्मार्टफोन्स पर 1 साल की वारंटी भी देती है.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!