बिहार की राजधानी पटनी से सटे बिहटा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की देर रात चोर आईडीबीआई बैंक की एटीएम में चोरी करने गए थे। घटना के संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया कि अमहरा के ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली की शाखा के एटीएम में चोरी हुई है और चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए हैं।
पैसे निकालने की नियत से उन्होंने एटीएम को काटने की कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो वे पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले भागे। मिली जानकारी से पता चला है कि एटीएम मशीन के अंदर पांच लाख 75 हजार रुपये थे. स्थानीय लोगों ने बैंक के अधिकारियों को दी सूचना दरअसल अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा के एटीएम में बीती रात चोर चोरी करने के इरादे से घुसे थे, लेकिन जब वे चोरी करने में सफल नहीं हुए, तब उन्होंने एटीएम मशीन को ही उखाड़ दिया और अपने साथ लेकर चलते बने।
Also Read : ओमिक्रॉन के साए में क्रिसमस, नए वैरिएंट के अब तक 415 मामले भारत में
इधर जब शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि एटीएम से एटीएम मशीन गायब है, तब उन्होंने बैंक के अधिकारियों और अन्य कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना बिहटा थाने की पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। इधर घटना के संबंध में बैंक मैनेजर सानू कुमार ने बताया कि अमहरा के ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली की शाखा के एटीएम में चोरी हुई है और चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए हैं। एटीएम मशीन में लगभग छह लाख रुपये थे। फिलहाल पुलिस जॉंच में जुट गई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!