
राजधानी पटना के सिटी इलाके में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों द्वारा एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के कौवाखोह बगीचे का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को एक के बाद एक कर चार गोलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानलेवा हमला
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है. घायल युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के कौवाखोह निवासी रंजीत चौधरी के रूप में की गई है. किस कारण से युवक पर जानलेवा हमला किया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि रंजीत चौधरी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित कौवाखोह बगीचे में मॉर्निंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल के परिजनों ने जानलेवा हमले के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर मौजूद चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जाने की बात कही.
Also read : बिहार : कुख्यात डॉन पप्पू देव के साथ पुलिस की मुठभेड़, दावा.. हार्ट अटैक आने से पप्पू की हुई मौत
थानाध्यक्ष की माने तो घायल रंजीत चौधरी थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए शंकर पटेल हत्याकांड मामले में चार्जशीटेड था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में ही अज्ञात अपराधियों द्वारा रंजीत चौधरी की हत्या किए जाने का प्रयास किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!