
दिनांक-25.07.22 को बादी दीपक कुमार महतो पिता स्व० डोमन महतो, सा० ग्राम बैगुदा, थाना- कमलपुर जिला पूर्वी सिंहभूम का कटिन बाजार चौक से सुपर स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन संख्या- JH05BY-2935 की चोरी अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा किये जाने से संबंधित आवेदन के आलोक में कमलपुर कमलपुर थाना कांड संख्या-16/22, दिनांक 25.07.22, धारा-370 भादवि0 के अन्तर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा कोड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्ष (ग्रामीण) महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कमलपुर थाना प्रभारी के अलावा, पटमदा एवं चोदाम थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
टीम द्वारा दिनांक-01.08.22 को गुम सूचना के आधार पर उपरोक्त कांड में चोरी गये मोटरसाइकिल को प्रा ताबनी, थापा- कमलपुर के सुभाष गोराई के घर से बरामद किया गया, इसके अलावे चोरी किया हुआ एक और मोटरसाइकिल ि (एच) एफ) डिलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर- JHOSA-7933 (जिसका इंजन नंबर पीसा हुआ पाया गया) भी बरामद किया गया।
पूछताछ क्रम में कांड में
पकड़ाये अभियुक्त सुभाष गोराई द्वारा बरामद चोरी किया हुआ काला रंग का सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल रजिस्ट्रेश संख्या-JHOSBY-2035 पिंटू महतो उर्फ सुबोध कुमार महतो (मोटरसाइकिल मिस्त्री) ग्राम चरकपाथर, थाना- कमलपुर से 7,000 रुपया में लेने एवं बरामद हिरो एच०एफ० डिलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर – JH05A- 7333 को करीब 03 वर्ष पहले, पिंटू महतो से खरीदे जा की बात बताई गई।
पकड़ाये अभियुक्त (01). सुभाष गोराई के निशानदेही पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी पिंटू महतो को उसके दुकान में पकड़ा गया एवं दुकान से चोरी किया हुआ तथा इंजन नंबर घीसा हुआ 09 मोटरसाइकिल, दो इंजन एवं एक ग्राइंडर मशीन (मोटरसाइकिल का इंजन पीसने में प्रयुक्त) को बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त पिंटू महती द्वारा अपने सहयोगी बृहस्पति गोराई पिता सहदेव गोराई, सा०- भूला, थाना- बोड़ाम के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करने एवं इंजन नंबर को घीस कर एवं फर्जी नंबर प्लेट लगा कर कम पैसे में बाँच कर आपस में बांट लेने की बात बताई गई। तत्पश्चात पकड़ा अभियुक्त पिंटू महतो के निशानदेही पर कांड में संलिए अपराधकर्मी बृहस्पति गोराई पिता सहदेव गोराई को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
(01). सुभाष गोराई पिता स्व० सीताराम गोराई, पता- ग्राम तिलाबनी, थाना- कमलपुर, जिला- पूर्वी सिंहभूम (02). सुबोध कुमार महतो उर्फ पिंटू महतो पिता शशधर महतो, पता- ग्राम चरकपाथर, थाना- कमलपुर, जिला- पूर्वी सिंहभूम । (03). बृहस्पति गोराई पिता सहदेव गोराई, पता- ग्राम भूला, थाना- बोड़ाम, जिला- पूर्वी सिंहभूम
बरामदगी
(01). कमलपुर थाना कांड संख्या-16/22 में चोरी गये मोटरसाइकिल सहित ]] मोटरसाइकिल । (02). दो मोटरसाइकिल का इंजन
(03). एक ग्राइंडर (इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर घीसने वाला)
छापामारी दल
(01). श्री सुमीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पटमदा, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर ।
(02). पु0अ0नि0 विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी कमलपुर थाना ।।
(03). पु०अ०नि० अशोक राम, थाना प्रभारी पटमदा थाना ।
(04). पु०अ०नि० विक्रांत कुमार उपाध्याय, कमलपुर थाना ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!