
झारखंड की राजधानी रांची में रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया ग्राम में डीजल का अवैध कारोबार में लिप्त सरगना सहित चार आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने टुलू पंप के सहारे टैंकर जेएच 11 क्यू 8051 से डीजल निकालते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को देख तीन-चार लोग फरार हो गए जबकि धंधे का सरगना सिमलिया निवासी इस्तियाक मंसूरी, सेफ मंसूरी एवं टैंकर के ड्राइवर व खलासी को पकड़ लिया। पुलिस मौके से प्लास्टिक के सिंटेक्स, ड्रम एवं जरकिन में अवैध तरीके से भंडारित की गई सैकड़ो लीटर डीजल व पेट्रोल के कागजात दिखाने कहा तो आरोपित नहीं दे सके। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, डीजल भरे ट्रैंकर व हजारों लीटर डीजल-पेट्रोल जब्त कर लिया। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि यहां प्रतिदिन 10 से 12 टैंकर आता है और उसमें से पेट्रोल डीजल की चोरी होती है। सूचना पर एसपी के निर्देश रातू थाना के प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध धंधा का भंडाफोड़ किया गया।
पहले जमीन का करता था कारोबार
जानकारी के अनुसार इस्तियाक मंसूरी पहले जमीन कारोबार करता था। जमीन का धंधा ठीक नहीं चलने पर डीजल-पेट्रोल की चोरी में जुट गया। करीब पांच सालों से इस धंधे से जुड़ा हुआ था। इस गिरोह में दर्जनभर लोग शामिल हैं जिसे पुलिस तलाश रही है। जब्त किया गया टैंकर खूंटी से लोहरदगा जाना था।
बायपास से गुजरने वाले ट्रैंकर ड्राइवर को कर लिया था सेट, मिट्टी तेल और कैमिकल मिलाकर करता था मेकअप
पुलिस के अनुसार आरोपित पूरा खेल टैंकर ड्राइवर की मिलीभगत से होता था। इसके प्रत्येक टैंकर से 250 से तीन सौ लीटर पेट्रोल डीजल की चोरी करता था। वहीं, उसकी भरपाई मिट्टी तेल और कैमिकल डालकर करता था। इसके एवज में टैंकर ड्राइवर को मोटी रकम दिया जाता था। जिस जगह पर यह धंधा चलता था बाइपास से इसकी दूरी महज 100 फीट होगी। जबकि आरोपित मिट्टी तेल और कैमिकल मिलाकर मेकअप करता था।
दोपहर लगभग तीन बजे डीएसपी अंकिता राय ने सशस्त्र बल के साथ सिमलिया में छापामारी किया तो देखा की अवैध तरीके से सैकड़ो लीटर डीजल व पेट्रोल जैसे पदार्थ भंडारित हैं। टुलू पंप से टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था। पुलिस को देखकर अफरा तफरी मच गई। कुछ लोग दीवाल फांद कर फरार होने में सफल रहा। वहीं, इस्तियाक मंसूरी व सेफ मंसूरी पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लिए गए टैंकर के ड्राइवर व खलासी से पूछताछ कर रही है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!