दिल्ली में अब सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करना आपको महंगा पड़ सकता है. अगर आप सड़क किनारे बस लेन में कार पार्क करके चाहे पांच मिनट में ही कुछ सामान खरीदकर वापस आने की सोच रहे हैं और वापसी में आपकी कार न मिले हो सकता है कि परिवहन विभाग ने आपकी गाड़ी जब्त कर ली हो.
परिवहन विभाग ने दिल्ली में उन जगहों पर खास ध्यान देने की योजना बनाई है, जहां पर लोग बड़ी संख्या में सड़क किनारे बड़ी संख्या में गाड़ियां पार्क करते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में पार्किग की भारी समस्या है.
परिवहन विभाग ने बुधवार को पीतमपुरा में एक मशहूर दुकान के बाहर अभियान चलाया. यहां पर बड़ी संख्या में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी रहती हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर एक के बाद एक 15 से ज्यादा चालान एक ही जगह पर किए गए हैं. इस सड़क पर हमेंशा गाड़ियां खड़ी रहती हैं.
विभाग जिनकी गाड़ियां जब्त कर रहा है, उनको 500 रुपये का जुर्माना तो देना ही पड़ेगा, साथ ही साथ गाड़ी उठाने का चार्ज भी परिवहन विभाग को देना होगा.
सायरन के जरिए गाड़ी हटाने को कहा जा रहा
परिवहन विभाग के जॉइंट कमिश्नर नवलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बस लेन में गाड़ी पर पार्क करने वालों, रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को हूटर और सायरन के जरिए गाड़ी हटाने को कहा जा रहा है. जो लोग सायरन सुनकर भी नहीं आते, उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाता है. उन्होंने बताया कि देखने में आ रहा है कि कुछ जगहों पर तो बहुत सारी गाड़ी सड़क पर खड़ी रहती है. इसके कारण बसों को चलने में परेशानी होती है. इसको देखते हुए पीतमपुरा में अभियान चलाया गया है.
97 बस ड्राइवरों के 10-10 हजार रुपये के चालान
उन्होंने बताया कि पहले दो दिनों में 50 से ज्यादा गाड़ियों के चालान किए गए हैं. परिवहन विभाग ने बस लेन ड्राइविंग को लेकर पहली अप्रैल से अभियान शुरू किया था और अब तक 97 बस ड्राइवरों के 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए हैं. वहीं, मंगलवार से विभाग ने बस लेन में पार्क किए गए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मंगलवार को बस लेन में रुकावट पैदा करने वाली 20 गाड़ियों को उठाया गया था, और बुधवार को 30 गाड़ियों को उठाया गया है.
विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग बस लेन में गाड़ी को पार्क ना करें और बस के रास्ते में कोई नहीं पैदा करें. बस लेन में किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!