TRAI New KYC System: आजकल मोबाइल फोन धोखाधड़ी का बड़ा जरिया बन गया है. मोबाइल फोन पर कॉल करके फ्रॉड और दूसरे तरह के अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. मोबाइल नंबर फर्जी होने की वजह से फ्रॉड करनेवाले लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सरकार मोबाइल कॉलिंग में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है, जिससे फर्जी कॉलिंग करनेवालों की पकड़ हो सके. आइए जानें डीटेल से-
KYC आधारित सिस्टम होगा तैयार
सरकार और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) मिलकर एक नया सिस्टम पेश करने की तैयारी में हैं, जिसमें कॉल करनेवालों के मोबाइल नंबर के साथ उनकी तस्वीर भी नजर आयेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए सरकार मोबाइल नंबर केवाईसी सिस्टम लागू करने जा रही है. चर्चा है कि सरकार इसके लिए दो तरह की व्यवस्था लागू कर सकती है. एक है – आधार कार्ड आधारित और दूसरी सिम कार्ड आधारित.
Also read : 50 रुपये से सस्ते ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेहद आकर्षक, डेटा और कॉलिंग के साथ मिलती है 20 दिनों की वैधता
आधार कार्ड आधारित केवाईसी में क्या होगा?
ट्राई की नयी व्यवस्था के तहत सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड रहेंगे, ताकि जब भी कोई व्यक्ति किसी को कॉल करे, तो सामने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ कॉल करनेवाले का मोबाइल नंबर नहीं, बल्कि नंबर के साथ कॉल करने वाले शख्स का नाम भी नजर आये. यह वही नाम होगा जो आधार कार्ड में दर्ज होगा.
Also read : WhatsApp पर अब आ रहा यह धमाकेदार फीचर, यूज करने में अब आयेगा डबल मजा
सिम कार्ड आधारित केवाईसी में क्या होगा?
सिम कार्ड खरीदते समय ग्राहक जो दस्तावेज देगा, उसके आधार पर उसकी फोटो कॉलिंग के साथ जोड़ी जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि जिस फोटो को सिम खरीदने के समय लगाया गया है, वही कॉलिंग के दौरान डिस्प्ले होगी. ऐसे में फर्जी लोगों की पहचान हो सकेगी.
Report Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!