
गिरिडीह के करीब रेलवे ट्रैक पर धमाके से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. यह घटना ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचीकी चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. रेलवे स्थानीय पुलिस पहुंच मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
Also read : सुरक्षाबलों और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आठ नक्सलियों को 77 लाख रुपये की राशि के साथ धर दबोचा
झारखंड में गिरिडीह के करीब बुधवार देर रात नक्सलियों ने धमाका करके रेलवे ट्रैक को उड़ाने की कोशिश की. इसके बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया. कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक को कोई क्षति नहीं पहुंची है. मगर सुरक्षा के लिहाज से हावड़ा-दिल्ली रेल मांर्ग के गोमो-गया रेल खंड पर आने जाने वाली लाइन का परिचालन रोका गया है.
Also read : PM Modi Security Lapse: PM के काफिले को रोकने के पीछे की साजिश का खुलासा! स्पीकर का भी हुआ इस्तेमाल
सूचना के बाद सुरक्षा को लेकर हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड पर आने जाने वाली लाइन का परिचालन रोका गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात इस लाइन में ब्लास्ट हुआ. हालांकि, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हादसे में रेलवे ट्रैन को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज के कई ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर रोक दिया गया है.
इन ट्रेनों का बदला रूट
हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या- 12307हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 12321कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12312शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12322नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 22824आनंदर विहार-पुरी एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या- 12816

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!