
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में 13 साल की नाबालिग नेपाली लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की की लाश बंद कमरे के बैड में मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमसी शिमला भेज दिया है।
14 मई के रात को लड़की की मां पार्वती थापा ने नजदीकी पुलिस थाना में अपनी बेटी की हत्या के शक के आधार पर भावानगर में पहुंचकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यापारी पर मामला दर्ज करवाया, जो दिल्ली में रेहड़ी फड़ी का व्यवसाय करने वाले व्यावसायिकों का ठेकेदार बताया जा रहा है।
व्यापारी पिछले करीब पांच वर्ष से किन्नौर जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में ही किराए के मकान में रह रहा था। उक्त को किन्नौर जिले के भावानगर पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली से धर दबोचा। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। जिस दौरान उसने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 363 और 366 ए के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!