जहाँ एक तरफ ऑनलाइन पेमेंट ने हमारी डेली लाइफ को आसान बनाया है वहीँ कई दिक्कतें भी दी है | हम ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स से चंद सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इससे स्कैम भी काफी ज्यादा बढ़ गया है| कैशलेस ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन पेमेंट के लिए इंटीग्रेटेड पेमेंट इंटरफ़ेस UPI पेमेंट के सबसे बढ़िया तरीकों में से एक मन जाता है | लेकिन स्कैमर्स काफी होशियारी से बड़े घोटाले कर रहे हैं। इससे लोगों को भारी नुक्सान उठाना पड़ता है |
अगर आप भी यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो आप भी कभी Scam के शिकार हो सकते हैं| इससे बचने केलिए हम आपके लिए कुछ सुझाव लाये हैं | इन बातों का पेमेंट के दौरान विशेष ध्यान रखें वरना आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं| आइए डिटेल्स में जानते हैं|
ये भी पढ़ें :पहली बार दो महिलाएं बनीं हज कमेटी ऑफ इंडिया की वाइस चैयरमेन
अपना UPI और उसका पिन कभी किसी को शेयर न करें
अपने यूपीआई और पिन को किसी भी कस्टमर सर्विस कॉल या मैसेजों के कभी शेयर नहीं करना चाहिए | सामने से लोग कई बार बहाने बनाते हैं और आपको अपनी जाल में फ़साने की कोशिश करते हैं जैसे कि आपका ATM बंद हो जाएगा इसके लिए UPI और उसका पिन मांगते हैं। इस बात से सावधान रहे वरना आपके अकाउंट का सफाया हो सकता है |
रेंडम पेमेंट रिक्वेस्ट से सावधान
आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर यूपीआई ऐप्स में एक स्पैम फ़िल्टर होता है | ये कुछ UPI आईडी से पेमेंट रिक्वेस्ट को ट्रैक करता है| इसलिए आपको कभी किसी अनजान व्यक्ति से पेमेंट करने की रिक्वेस्ट आती है तो आपको Pay के बटन पर क्लिक नहीं करना है| अगर ऐसा कर देते हैं, तो उसके द्वारा इंटर किया गया अमाउंट उसको ट्रांसफर हो जाएगा|
ये भी पढ़ें : नवाजुद्दीन : बॉलीवुड हिंदी को महत्त्व नहीं देता, स्क्रिप्ट रोमन में होती है
सिर्फ वेरिफाइड ऐप्स का ही इस्तेमाल करें
जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं तो ध्यान रहे कि वो वेरिफाइड ऐप हो| चाहे वह कोई सा भी ऐप क्यूँ न हो | सिर्फ Google Play Store, Windows App Store, या Apple App Store जैसे आधिकारिक प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें|
बदलते रहे अपना UPI पिन
महीने में एक बार अपना UPI पिन जरूर बदलें | ये आपके अकाउंट को सिक्योर रखेगा और आप स्कैम से बच सकेंगे| SMS या ईमेल में मिले किसी लिंक पर कभी भी क्लिक न करें | स्कैमर्स यूजर्स को ईमेल या SMS के माध्यम से भी ठगते हैं | ये यूजर्स को लिंक भेजकर उनके बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं | इसलिए किसी भी SMS या ईमेल में प्राप्त लिंक पर क्लिक न करें, जब तक यह पता न हो कि वो वेरिफाइड है या धोखेबाज|
ये भी पढ़ें : IAS अफसर ने गुटखे की पीक से लिप्त हावड़ा ब्रिज की तस्वीर शेयर की,अमिताभ, अक्षय, अजय और SRK को टैग कर पूछा सवाल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!