
बिहार: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई. बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार के ओएसडी करोड़पति निकले. खान एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार के ओएसडी का नाम मृत्युनजय कुमार है. मृत्युनजय एडीएम रैंक के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने शुक्रवार को मृत्युनजय कुमार के भाई धनंजय कुमार और उनकी महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर छापेमारी की.
जिसमें भरपुर दौलत बरामद हुई है. इनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद आज इनके पटना, कटिहार और अररिया के ठिकाने पर छापेमारी की गई. मिली जानकारी से पता चला की, ओएसडी अपनी काली धन अपनी महिला मित्र के घर रखते थे. अब तक महिला मित्र के घर से 30 लाख रुपये नगद, 50 लाख के जेवरात, सोने के बिस्किट और करोड़ो की जमीन के कागजात बरामत हुए है. हालांकि स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी अभी भी जारी है और काली कमाई मिलने का सिलसिला भी.
अररिया में की गई छापेमारी में मृत्युनजय की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर से 30 लाख रुपये नगद, 50 लाख के जेवरात और करोड़ों के जमीन के कागजात मिले है. हालांकि अभी भी छापेमारी जारी है। रत्ना चटर्जी के घर एक आलमीरा से 30 लाख रुपये नगद मिले है। रत्ना ने जांच अधिकारियों को बताया कि यह आलमीरा मृत्युनजय का ही है, वो यहां अक्सर आते-जाते रहते है.
रत्ना चटर्जी पूर्व में सीडीपीओ थी, जिन्हें निगरानी ने घुस लेते पकड़ा था और बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. अररिया के अलावा मृत्युनजय कुमार के पटना और कटिहार के घर पर भी छापेमारी की गई है. जहां बरामद सम्पतियों का मूल्यांकन अभी चल ही रह हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!