सूरत के पांडेसरा जीआइडीसी इलाके में स्थित अमित सिल्क मिल में अल सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गईं. घटना रविवार सुबह चार बजे की है. आगजनी की इस घटना में यह कपड़ा मिल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.
Also read : गुजरात,सूरत में 2 सफाईकर्मियों की सीवर की सफाई के दौरान हुई मौत
फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. इससे पहले भी जनवरी महीने में सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास टैंकर से गैस का रिसाव होने से मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी. जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. इस दौरान उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इसके चलते पास ही में स्थित प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए.
Also read : छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से जारी है मानव-हाथी संघर्ष
नोएडा में स्पा सेंटर में लगी आगवहीं, फरवरी महीने में नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में आग लगने की खबर सामने आई थी. आग इतनी भयंकर लगी थी कि स्पा सेंटर में मौजूद 2 लोगों की जलकर मौत हो गई. हादसे में मरने वालों की पहचान 35 वर्षीय अंकुश आनंद और 26 वर्षीय राधा चौहान के रूप में हुई.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!