पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बेटे ने आरोप लगाया कि किसी ने उनसे उनके पिता को बेल दिलाने के बदले 3 करोड़ रुपये मांगे हैं। नवाब मलिक फ़िलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। नवाब मलिक के बेटे आमिर मलिक ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आमिर मलिक के मुताबिक उन्हें इम्तियाज नाम के शख्स का ईमेल आया, जिसमें उसने लिखा था कि वो एनसीपी नेता नवाब मलिक को बेल दिलाने की कोशिश करेगा, बदले में उसे 3 करोड़ रुपये के बिटकॉइन चाहिए। नवाब मलिक को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज
आमिर मलिक ने कहा, ‘मैने इस मामले में FIR दर्ज करवा दी है, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी मैं नहीं दे सकता, क्योंकि ये गोपनीय मामला है’। आमिर मलिक की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419-लालच देकर धोखेबाजी करना, 420-धोखेबाजी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के नेता और मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़े लोगों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग करने का आरोप है। नवाब मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई की आर्थर रोड़ जेल में बंद हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने हमला बोलते हुए नवाब को दाऊद इब्राहिम का मददगार करार दिया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!