महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं | वहीं, बच्चों के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं में भी वृद्धि देखने को मिल रही है | ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है | 3 वर्षीय बच्ची के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है| फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
टॉफी का लालच देकर अपने साथ लेकर गया था आरोपी
अशोका गार्डन पुलिस थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना अशोका गार्डन थाना इलाके में हुई| शिकायत के मुताबिक जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, उस समय मोहल्ले में रहने वाला 59 वर्षीय आरोपी टॉफी देने का लालच देकर उसे पास के ही बंद पड़े एक ठेले के पास ले गया और इस ठेले की आड़ में उससे अप्राकृतिक कृत्य करने लगा |
पास से गुजर रही महिला ने देखा
श्रीवास्तव ने बताया कि इसी बीच वहां से गुजर रही गायत्री भास्कर (30) नाम की महिला ने उसे देख लिया और हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां पर कुछ अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए | एकत्रित लोगों में शामिल एक अन्य महिला विजया पाटिल (करीब 30) ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और पीड़ित बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
आरोपी पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गायत्री एवं विजया को उनके इस कार्य के लिए सम्मानित भी किया है. श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 363, 376, 377 तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है | आरोपी पहले भी 2-3 बार मोहल्ले में नाबालिग बच्चियों के साथ इस प्रकार की हरकत कर चुका है, लेकिन परिजनों ने लोक लाज के डर से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी |
पिछले दिनों 5 साल की बच्ची के साथ भी हुई थी घटना
अभी पिछले ही दिनों भोपाल में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी | इसमें आरोपी कई दिनों से मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने घर ले जाता था | परिजनों को यह बात पता चलने पर पुलिस में शिकायत दी गई , आरोपी की पहचान 35 साल के शख्स के तौर पर हुई थी |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!