
बिहार से एक बड़ा मामला सामने आया है. आजकल आए दिन पुल के कमजोर होने और टूट जाने की बात सामने आती है. ऐसे ही एक मामला बिहार से सामने आया है. विभाग की उदासीनता और अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज एक पुल ध्वस्त हो गया. हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते से बचा. यह घटना बगही के समीप भेड़िहरवा नहर के पास अचानक पुल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
पुल ध्वस्त होकर गिर पड़ी
पुल करीब 50 वर्ष पुराना है. पुल काफी कमजोर था, जिसकी जानकारी विभाग को भी थी. आज अचानक इस पर बालू से भरा ट्रक गुजरने के कारण पुल ध्वस्त होकर गिर पड़ी. सुगौली प्रखंड के करमावा से बेला नहर जाने वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. राहत की बात यह रही कि इस दौरान बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी.
Also read : Bihar : 500 टन का पुल चोरी मामला, राजद नेता समेत छह गिरफ्तार व तीन हिरासत में
बताया है कि बेला से ट्रक बालू लोड करके पुल होकर जनेरवा की ओर जा रहा था. तभी अचानक पुल धंस गया. इससे ट्रक सड़क पर बुरी तरह फंस गया. पुल कमज़ोर था जिसकी मरम्मती आज तक नहीं हुई जिसके कारण आज यह टूटकर गिर पड़ी. इस इलाके का यह इकलौता मुख्य पथ है. ऐसे में घटना के बाद इलाके के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ट्रक को निकालने में जुटी है. इसी तरह के हादसों से कई लोगों की जान भी चली जाती है.
Also read : मौसम विभाग द्वारा 28 जुलाई से 30 जुलाई तक भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!