गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर बाजार से गायब श्री राम रथ यात्री बस संख्या जेएच 01 यू 0277 श्री बंशीधर नगर में सुनील जायसवाल के कबाड़ी दुकान में मिली है। इस मामले में बस मालिक पलामू जिले के उंटारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लालेंद्र कुमार सिंह ने श्री बंशीधर नगर थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने व बस दिलाने की मांग की है। इस संबंध में लालेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्री राम रथ बस मोहम्मद गंज से मेदिनीनगर चलती है।
करीब चार-पांच माह पूर्व कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर बाजार में खराब हो गई। जिसके कारण 5 माह से वहीं खड़ी थी। देख-रेख का जिम्मा पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के पंशा गांव निवासी संटू सिंह को दिया था। संटू सिंह द्वारा बस का देख-रेख किया जा रहा था। गत 5 मई को कुछ लोगों से पता चली कि बस सुंडीपुर बाजार से गायब हो गई है।
बस दिलाने के लिए थाने में लगाई गुहार
इस संबंध में संटू सिंह से पूछताछ किया पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तब वह बस खोजने लगे। खोजबीन के दौरान पता चला कि बस श्री बंशीधर नगर के सुनील जायसवाल के कबाड़ी दुकान में कटिंग के लिए खड़ी है। सुनील जायसवाल की कबाड़ी दुकान में बस को देखकर थाने में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने और बस वापस दिलाने की मांग की है।
1,80,000 रुपये में कबाड़ी के हाथों बेची बस
इधर इस संबंध में पंशा गांव निवासी बुद्धि सिंह ने बताया कि गत एक मई को लालच में आकर अपने चचेरे भाई संटू सिंह से मिलकर बस को 1,80,000 रुपये में श्री बंशीधर नगर के कबाड़ी दुकानदार सुनील जायसवाल के हाथों बेच दियाा। अभी तक 30,000 रुपये सुनील जायसवाल के पास बकाया है। पुलिस बुद्धि सिंह व संटू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लोहा चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका सुनील
बताते चलें कि सुनील जायसवाल पूर्व में भी रेलवे की लोहा चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बस गायब होने का आवेदन मिला है। हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। बस मालिक व बस बेचने वाला दोनों आपस में ममेरा-फुफेरा भाई हैं। इधर लालेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैं किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाया हूंं। मेरा बस चोरी हुआ हैै, दोषियों पर कार्रवाई करने व बस वापस दिलाने का आग्रह पुलिस से किया हूं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!