पलामू जिले की एक नाबालिग लड़की को मध्य प्रदेश के छतरपुर से बरामद किया गया है. नाबालिग को वहां ले जाकर 70 हजार रुपये में बेच दिया गया था और उससे देह व्यापार करवाने की योजना थी. इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने बुलाया गया था
जिले के रामगढ़ थाने में पिछले साल 4 अगस्त को एक नाबालिग लड़की के अपहरण से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी. क्लू मिलने पर छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज जाकर संबंधित पते पर छानबीन की गई. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने बुलाया गया था और उसके बाद वह गायब है. कुछ दिन पहले टेक्निकल एंड वुमन इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि अपहृत को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तिरुपुरा निवासी बक्का यादव को बेच दिया गया है.
रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि सूचना का सत्यापन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तिरुपुरा गांव जाकर किया गया. इसमें पाया गया कि लड़की बक्का यादव के घर पर थी. ऐसी स्थिति में वहां के लोकल थाना की मदद से अपहृत को बरामद किया गया और उससे पूछताछ की गई.
600 रुपए मजदूरी दिलाने का झांसा
अपहृत ने पुलिस को बताया कि उसके रूम के बगल में रहने वाले रोहित उर्फ उपेंद्र कुमार गौतम ने दूसरी साइट पर काम करने के बहाने फंसाया और एक दिन में लगभग 600 रुपए मजदूरी दिलाने का झांसा दिया. झांसे में आकर नाबालिग काम करने के लिए तैयार हो गई. आरोपी रोहित अपहृत को अपने साथ छतीसगढ़ के तातापानी ले गया, जहां पर गढ़वा के रहने वाले जितेंद्र पासवान से मिलवाया और वहीं पर अपहृत को डराया धमकाया गया.
यह भी पढ़ें-Facebook के दो दोस्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया
शादी के बाद नाबालिग लड़की से देह व्यापार करवाने का था इरादा
इसके बाद जितेंद्र पासवान उसे लेकर छतरपुर (मध्य प्रदेश) चला गया, जहां पर अपहृत को राकेश यादव से मिलवाया गया. राकेश यादव और जितेंद्र यादव उसे महाराजगंज ले आए और 70000 रुपए में बक्का यादव को बेच गए. यह उम्रदराज खरीददार शादी के बाद नाबालिग लड़की से देह व्यापार करवाना चाहता था. पलामू पुलिस की सजगता ने नाबालिग को बचा लिया गया और लड़की को बेचने वाले तीन गिरफ्तार हुए.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!