गोड्डा जिले के रास्ते बिहार में शराब तस्करी किए जाने का मामला आये दिन सामने आता रहता है. बता दें कि बिहार में शराब बैन होने के बाद से गोड्डा के रास्ते वहां शराब की तस्करी की जाती रही है. इसके लिए शराब माफिया हमेशा नए-नए जुगाड़ लगाते रहते हैं. ताजा मामले में पिकअप वैन पर जेनसेट ले जाने के बहाने शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसे उत्पाद विभाग और नगर थाना ने साझा कार्रवाई कर पकड़ लिया.
दरअसल, इस बार इस तस्करी की गुप्त सूचना उत्पाद निरीक्षक को मिल गई थी. मुखबीर ने बताया कि पिकअप वैन पर लदा जेनसेट सिर्फ ढांचा है और उसके अंदर शराब छुपाई गई है. इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग और नगर थाना ने मोर्चा संभाल लिया. नियत समय पर बताई गई जगह से पिकअप वैन गुजरने लगी. उसपर लदा जेनसेट का ढांचा ऑरिजनल जेनसेट का भ्रम दे रहा था. पर पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली, तो जेनसेट की बॉडी के अंदर से 74 पेटियां शराब मिलीं. सभी पर रॉयल प्लेयर का लेबल चिपका हुआ था और फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश अंकित था.
मुखबीर ने की मदद
उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस तस्करी के बारे में उनके मुखबीर ने गुप्त सूचना दी थी. उसने बताया था कि जेनसेट लदी पिकअप वैन शराब लेकर दुमका से निकली है और वह महगामा तक जाएगी. तब उत्पाद विभाग ने यह सूचना नगर थाना से साझा कर मदद मांगी. मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे मुफ्फसिल थाना के सामने से गुजरते हुए इस पिकअप वैन को पकड़ लिया गया.
पासर फरार, चालक गिरफ्तार
बता दें कि इस तरह की तस्करी में अक्सर एक पासर होता है, जो वाहन के आगे-आगे रास्ता बताने को चलता है. उत्पाद निरीक्षक के अनुसार कोई फैजल खान नामक शख्स पासर का काम कर रहा था जो फरार होने में कामयाब रहा, मगर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुराना तरीका
इससे पहले भी एकबार इसी तरीके से जेनसेट की बॉडी के अंदर शराब भरकर बिहार ले जाई जा रही थी, जो पोड़ैयाहाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उसके बाद ही जेनसेट में शराब तस्करी करने के तरीके का खुलासा हुआ था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!