झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आभूषण व्यपारी के अंतिम संस्कार में पहुंचे. आभूषण व्यपारी का अंतिम संस्कार आज यानि बुधवार को किया गया. अरविन्द ज्वेलर्स के जेवर व्यवसायी राजेश पाल का अंतिम हरमू धाम में किया गया, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद उपस्थित हुए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया.
रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित ओसीसी कम्पाउंड में छह डकैतों ने मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे जेवर कारोबारी राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस का कहना है कि राजेश पाल और उसके मामा घनश्याम पाल दुकान में बैठकर जेवर की सफाई कर रहे थे। ओसीसी कम्पाउंड में उनका होलसेल की दुकान है। दोपहर में चार डकैत दुकान के अंदर आएं लोगों ने बंदूक निकालकर हमला कर दिया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को आश्वासन देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले को आगामी 16 जून को कैबिनेट की बैठक में भी उठाउंगा. उन्होंने तुरंत डीजीपी को फोन कर मामले में त्वरित कार्यवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जबकि एसएसपी रांची को शहर में क्राइम कण्ट्रोल करने का निर्देश दिया और साथ ही क्राइम मीटिंग कर समीक्षा करने को कहा.
इस दौरान उन्होंने शहर के अंतिम संस्कार में उपस्थित व्यवसाईयों को आश्वासन दिया कि राज्य स्तर पर क्राइम कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री जी से भी बात करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा ऐसा आश्वासन देने से लोग थोड़ा खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!