मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने शनिवार को नकली नोट के कारोबारी गिराेह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड राजू रंजन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया की है। पुलिस ने इनके पास से 58 पीस 500 के नकली नोट जब्त किया है।शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि वरीय पदाधिकारी को जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का कचहरी ओवर ब्रीज के पास जमा होने व जाली नोट का लेन -देन करने की सूचना मिली थी।
500 रुपये के 58 पीस नोट बरामद
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस टीम ने कचहरी ओवर ब्रीज के पास से चार लोगों को नकली भारतीय नोट का लेन-देन करते पकड़ा है। इनके पास से 500 रूपये के कुल 58 पीस नोट बरामद किया गया है।
हिरासत में भेजे गए आरोपी
बरामदगी के बाद इन नोटों के नकली होने से संबंधित प्रमाण स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक, कचहरी शाखा के प्रबंधक ने दिया।इसके बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इनके पास से बरामद चार मोबाइल फोनों के सीडीआर की जांच कर रही है।
कौन है गिरोह का मास्टरमाइंड
जानकारी के मुताबिक, शहर थाना के कांदू मोहल्ले का रहने वाला राजू रंजन इस गिरोह का मास्टर माइंड है। यह बंगाल के मालदा जिले से नकली नोट लाकर दो गुना के भाव पर विभिन्न श्रोतों के माध्यम से खपाता था।
इसके लिए इसने अपने गिरोह में मोहम्मदगंज निवासी विमलेश कुमार और संदीप कुमार पासवान सहित स्थानीय बिजली आफिस निकट के निवासी रामनरेश सिंह को शामिल कर रखा था। सूत्रों की मानें, तो नकली नोट के कारोबारियों का बांग्लादेश से कनेक्शन हो सकता है।
पुलिस दल में टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा समेत शारिक इरशाद, संतन कुमार मेहता, प्रफुल्ल कुमार सिंह व अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!