
धनबाद में बीजेपी नेताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. बीजेपी नेताओं ने बीच सड़क पर शख्स को ना सिर्फ लात-घूसों से पीटा बल्कि उठक-बैठक भी कराई, प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी नेता धनबाद में पंजाब सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर धरना दे रहे थे. तभी एक शख्स ने बीजेपी के किसी नेता के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया. फिर क्या था कुछ नेताओं ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई पड़ते ही शख्स को अपनी गलती मानते हुए हाथ जोड़ लिए.
भाजपा नेता कर रहे हैं हवन-पूजन
जमशेदपुर के टेल्को स्थित राम मंदिर में भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन-पूजन और यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस जगह ये घटना हुई वहां से पाकिस्तान महज 10 किलोमीटर की दूरी पर था. पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती थी मगर वो शिव भक्त हैं, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें बचा लिया और वो सकुशल वापस लौट गए.
भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में बृहस्पतिवार को भाजपा की तरफ से मशाल जुलूस और जनाक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निशाना साधा. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) समेत सांसद विद्युत वरण महतो और भारी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!