झारखंड में इनदिनों साइबर अपराधी कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गये हैं. साइबर ठग वरीय अधिकारियों की फेक आईडी बनाकर कनीय अधिकारियों और लोगों से पैसे मांग रहे हैं. पाकुड़ में ऐसा ही मामला सामने आया है. उपायुक्त वरुण रंजन के नाम पर फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई. साइबर अपराधियों ने लोगों से रुपए ठगने की कोशिश की.
लोगों के मुताबिक फेक व्हाट्सएप आईडी के जरिए अमेजन गिफ्ट के नाम पर साइबर ठगों ने उनसे ठगी की कोशिश की. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पाकुड़ के उपायुक्त वरुण रंजन ने लोगों से अपील की कि अगर इस फेक आईडी से उनसे संपर्क किया जाता है तो वे किसी भी तरह के झांसे में नहीं आएं.
फेक व्हाट्सऐप आईडी बनाकर जिले के अन्य अधिकारियों से भी राशि की मांग की
दरअसल वरुण रंजन के नाम पर फेक व्हाट्सऐप आईडी बनाकर जिले के अन्य अधिकारियों से भी राशि की मांग की गई. उनसे उपहार भी मांगे गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
फेक व्हाट्सऐप आईडी का नंबर 8928735411, 8838637207 है. इन्हीं नंबर्स से साइबर अपराधियों द्वारा अधिकारियों और लोगों से संपर्क किया जा रहा है. इस संबंध में जिला उपायुक्त ने अपील की है कि अगर इस व्हाट्सऐप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम द्वारा लोगों से संपर्क किया जाता है, तो वे झांसे में न आएं. किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन ना करें.
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना एसपी पाकुड़ को उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!