धनबाद में 5 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी मामा को मौत की सजा दी गयी है. पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.
रिश्ते का मामला डबलू मोदी घटना के बाद से ही जेल में है। उसके खिलाफ पुटकी थाने में 29 अप्रैल 2018 को पीड़िता की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अदालत ने पांच वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या में डबलू मोदी को फांसी की सजा सुनाई.
भोज खिलाने ले जाकर किया था दुष्कर्म और हत्या
पीड़िता की मां ने आवेदन में बताया था कि डबलू उनके भाई का दोस्त है. वह उनके घर आता था. बच्ची उसे मामा कहकर बुलाती थी. परिवार को भी उसपर भरोसा था. 28 अप्रैल 2018 की रात डबलू आया और वैवाहिक भोज में बच्ची को साथ ले जाने की बात कही. देर रात डबलू लौटा और बच्ची के घरवालों से पूछने लगा कि बच्ची लौटी है क्या. डबलू उस समय शराब के नशे में था. घरवाले चिंतित हो गए और बच्ची की खोजबीन शुरू की.
थाना प्रभारी ने नही लिया था केस
29 अप्रैल 2018 की सुबह में मुनीडीह थाना प्रभारी को सूचना दी गई. तत्कालीन थाना प्रभारी ने गंभीरता नहीं दिखाई थी. अगले दिन विधायक राज सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी तत्कालीन एसएसपीको दी थी. एसएसपी के आदेश पर पुटकी थाना प्रभारी अलबिनुस बाड़ा सक्रिय हुए थे. एसएसपी के आदेश पर उन्होंने डबलू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. दबिश देने पर बबलू ने दुष्कर्म और हत्या की बात कबूली थी.
दोषी की निशानदेही पर बरामद हुआ था शव
गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने उससे लाश का ठिकाना पूछा. उसकी निशानदेही पर जंगल से पीड़िता का शव बरामद किया गया था. बच्ची के गले, चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे चोट के निशान थे. शव से दूर तालाब के किनारे बच्ची के कपड़े और चप्पल मिले थे. बबलू ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से उसकी जान ले ली थी. अभियोजन ने पूरे मामले में सात गवाहों की गवाही कराई. पुलिस द्वारा जुटाए गये साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर उसे फांसी की सजा सुनाई गयी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!