गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार में सवार दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 2 ( National Highway-2 ) जोड़ा पीपल के समीप खड़े ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का टायर ब्लास्ट हो गया.
इस दुर्घटना में कार में सवार दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. आस पास के दर्जनों लोग भी घटना स्थल पर जमा हो गये. कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह कार तोपचाची की तरफ से गोविंदपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा. सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं घटना में 60 साल के गिरधारी महतो और चालक महेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतकों का शव
फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. बरवाअड्डा थाना के एएसआई तपेश्वर पासवान ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है. वाहन के नंबर से यह कार हजारीबाग की लग रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं आस-पास के दर्जनों लोग भी मौके पर जमा हो गए. कार में फंसे शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
घटना स्थल पर ही हो गई दो लोगों की मौत
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह कार तोपचाची की तरफ से गोविंदपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार के फरकचे उड़ गए. इस घटना में करीब 60 वर्षीय गिरधारी महतो व चालक महेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!