फायरिंग करने वालों की मंशा क्या थी. फायरिंग करने वाले कौन थे. इसकी जांच पुलिस कर रही है
जमशेदपुर कोर्ट के भुइयांडीह स्थित गेट नंबर 3 पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि वहां चेकिंग चल रही थी. इसी बीच अचानक से पुलिस वालों ने देखा के दो लड़के एक बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग कर दी. फायरिंग करते हुए वे लोग वहां से वापस भाग निकले. पुलिस वालों ने बताया कि दोनों अपराधी सफेद शर्ट पैंट पहने हुए थे, फायरिंग करने वालों की मंशा क्या थी. फायरिंग करने वाले कौन थे. इसकी जांच पुलिस कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
फायरिंग की घटना के एक घंटे बाद ही अपराधियों ने गोलमुरी में भी फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की और चलते बने.
कोई नवीन नामक अभियुक्त वहां पर पेशी के लिए आया था. उसको ही निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी
आपको बता दें कि जमशेदपुर कोर्ट के भुईयांडीह तरफ के गेट में पिछले दिनों एक अपराधी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. वह अपराधी गैंगस्टर अखिलेश सिंह का सहयोगी कन्हैया सिंह का भतीजा था. जमशेदपुर कोर्ट में कई तरह की वारदात हो चुकी है जिसको लेकर पुलिस काफी संजीदगी से जांच करती है. बताया जाता है कि दहशत फैलाने के लिए कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग की गई है. पुलिस ने वहां से खोखा बरामद किया है. बताया जाता है, कि कोई नवीन नामक अभियुक्त वहां पर पेशी के लिए आया था. उसको ही निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी.
वह गेट के अंदर था जबकि फायरिंग करने वाले गेट के बाहर थे. बताया जाता है कि जैसे ही गोली चली तो अपराधी नवीन वहां से भागने लगा जिसके दौरान उसको चोट भी लगी है. वैसे यह साफ नहीं हो पाया है कि यह गोली उसी पर चली या क्या मामला है.
अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की और चलते बने
सोमवार की दोपहर जमशेदपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना के एक घंटे बाद ही अपराधियों ने गोलमुरी में भी फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की और चलते बने. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ओल्ड केबुल बस्ती की ओर फरार हो गए. फिलहाल अपराधियों की पहचान की जा रही है.
जमशेदपुर :हाईवे और बस्ती इलाकों में छापेमारी, देसी और विदेशी शराब बरामद
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!