भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा- मामले की शिकायत इंडियन ऑयल से भी की जाएगी
मानगो पुरुलिया रोड जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित इंडियन ऑयल के आयशा पेट्रोल पंप से समता नगर के संजय सिंह को पानी मिला हुआ पेट्रोल देने की आज गुरूवार को लिखित शिकायत मानगो थाना में की गई । मानगो थाना पहुंचे समता नगर निवासी संजय सिंह ने बताया 25 मार्च को रात्रि 9:20 में उन्होंने ₹240 का पेट्रोल अपनी स्कूटी में भरवाया था, जिसका भुगतान उन्होंने ऑनलाइन किया था । 26 मार्च को सुबह जन वें अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे तो उनकी स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई । संजय सिंह अपनी स्कूटी को बगल के एक मैकेनिक पास ले गए पुरा दिन स्कूटी का मरम्मत करने का प्रयास किया गया, लेकिन स्कूटी नहीं स्टार्ट हुई ।
पंप के कर्मचारी ने अपनी गलती नहीं मानी और संजय सिंह से उलझने का प्रयास भी किया
27 मार्च को संजय सिंह ने इसकी शिकायत स्कूटी के शोरूम में किया शोरूम से एक मैकेनिक संजय सिंह के घर में आकर पूरे दिन मशक्कत किया लेकिन फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई । दूसरे दिन शोरूम से दो मिस्त्री और एक इंजीनियर आए. काफी मशक्कत के बाद पता चला कि पेट्रोल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ है, जिसके कारण इंजन में पेट्रोल के बदले पानी चला जा रहा है और इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा है, जिससे उनकी गाड़ी लगभग पूरी तरह खराब हो गई है, संजय सिंह इसकी शिकायत करने जब आयशा पेट्रोल पंप गए तो पंप के कर्मचारी ने अपनी गलती नहीं मानी और संजय सिंह से उलझने का प्रयास भी किया।
विकास सिंह ने कहा कि मानगो में गोरखधंधा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
संजय सिंह ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया भाजपा नेता विकास सिंह संजय सिंह के साथ मानगो थाना में जाकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए मामले की जांच करने को कहा। इसके साथ ही विकास सिंह ने कहा पूरे मामले के रिकॉर्डिंग की गई है. टंकी में भारी मात्रा में पानी था. इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ इंडियन ऑयल के मुख्य कार्यालय में भी ईमेल के माध्यम से की जाएगी। विकास सिंह ने कहा मानगो में गोरखधंधा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचना कालाबाजारी है तनिक से मुनाफे के कारण लोगों की लाखों की गाड़ी खराब हो जा रही है । थाने में शिकायत करने में मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह, विकास सिंह, अंबिका पांडे ,अजय लोहार, संदीप शर्मा, राम सिंह कुशवाहा ,मुख्य रूप से शामिल थे ।
जमशेदपुर: मार्च में अब तक 2195 बिल पास जेएनएसी को मिले 70 करोड़
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!