पकड़े गए दो विधि-विरूद्ध किशोरों को आज बाल सुधार गृह भेजा गया
सिदगोड़ा थाना अन्तर्गत हिन्दुस्तान मित्र मंडल स्कूल के पास से 04 मार्च की रात्रि में अमन कुमार गुप्ता पिता- हरिशचन्द्र गुप्ता पता- 238, 10 नम्बर बस्ती थाना सिदगोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम, के घर के पास से इनकी पल्सर मोटरसाईकिल JHOSCL3929 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की कर ली गई थी, जिस संबंध में सिदगोड़ा थाना कांड स०- 28/23 दिए- 05:03:2023 धारा 379 मा० द० वि० दर्ज किया गया था | कोड अनुसंधान के दौरान चोरी गई उक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया है। इस घटना को चार विधि-विरूद्ध किशोर के द्वारा कारित किया गया था, जिनमें से दो विधि-विरूद्ध किशोरों को आज बाल सुधार गृह भेजा गया एवं अन्य दो के विरुद्ध छापामारी जारी है। इनमें से दो का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है, जो चोरी एवं गृहभेदन के कांडों में संप्रेषण गृह भेजे जा चुके हैं।।
बरामद सामान का विवरण
1. एक काले रंग का बिना नम्बर प्लेट का पल्सर मोटरसाईकल जिसका चेचिस नं0- MB2A11CYKRD09154 इंजन न०- ADHYRKD97245
सिदगोड़ा थाना अन्तर्गत जेहरा टोला के पास से 25 फरवरी के दोपहर में रूपेश कुमार मुखी पिता स्व० कलीन मुखी पता- 193 एबी खुट्टाडीह थाना- सोनारी जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की हीरो स्प्लेन्डर मोटरसाईकिल को JH05BT6950 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की कर ली गई थी जिस संबंध में सिदगोड़ा थाना कांड स०- 26/23 दि०- 03.03.2023 धारा 379 भादवि0 दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के दौरान चोरी गई उक्त मोटरसाईकिल को घाटशिला थाना के द्वारा बरामद कर लिया गया है। इस घटना में शामिल चार व्यक्तियों में से दो व्यक्ति प्रसेनजीत पातर एवं नीतीश भगत को घाटशिला थाना द्वारा चोरी की दो मोटरसाईकल बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं इस घटना में शामिल दो अन्य व्यक्तियों 01. विश्वजीत गोराई एवं 02. रोहित गोराई को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है निशानदेही के आधार पर इनके पास से बिष्टुपुर एवं काशीडीह से चोरी किये गये दो मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है। इनमें से एक अभियुक्त विश्वजीत गोराई का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है जो चेन छिनतई के कांड में आरोपित रहे है। इनके द्वारा शहरी क्षेत्र से मोटरसाईकिल की चोरी कर ग्रामीण इलाकों में बेच दिया जाता था।
बरामद मोटरसाईकिल
1. एक काले रंग का हीरो मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस रजि धन OJH 05 BN4551 चेचिस में 0MBLHA10CGGHG15569
2. एक काले रंग का हीरो मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट का चेचिस नं 0MBLHA 10BFFHF 12641
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
1. विश्वजीत गोराई, पिता-अर्जुन गोराई, सिदगोड़ा बारीडीह थाना ए ब्लॉक भूषण कॉलोनी 59 जिला- पूर्वी सिंहभूम
2. रोहित गोराई उर्फ भोला, उम्र-22, पिता -सुनील गोराई पता- बी ब्लॉक नियर सुअर मैदान 3 बिरसानगर थाना, जिला पूर्वी सिंहभूम
सिदगोड़ा थाना प्रभारी को मिले गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कल 06 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के पश्चिम स्थित रोड में स्थित क्वार्टर सं0- एल-4-1 के पास में एक व्यक्ति काले एवं लाल रंग के पल्सर मोटरसाईकिल पर बैठकर ब्राउन सुगर की बिक्री करने आया है। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराकर इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शशिकात कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह को लाल एवं काले रंग के पल्सर मोटरसाईकिल पर बैठा पाया गया, जिसकी तलाशी के दौरान एक पोलीथीन में कागज के लिपटे हुए तीस पुड़िये में रखे ब्राउन सुगर को जाम किया गया, साथ ही साथ पल्सर मोटरसाईकिल को भी जाम किया गया है। इस संबंध में सिदगोड़ा थाना कांड स०- 29/23 दि०- 07.03.2023 धारा. 17(ए)/21 (ए)/22 (ए)/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट 1965 दर्ज किया गया है। आज इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामद सामान
1. 30 कागज के पुड़िये में लिपटा ब्राउन सुगर
2. पल्सर मोटरसाईकिल JH05A74947 गिरफ्तार व्यक्ति- शशिकांत कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह उम्र 19 वर्ष पे०- स्व० विनय कुमार सिंह पता- उदक नगर पो०- एकोना थाना- उदकनगर जिला भोजपुर (आरा) बिहार
छापामारी दल
पु०नि० रजीत कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी सिदगोड़ा थाना
1. पुण्अ०मि० रवि रंजन कुमार
2. पु०अ०नि० नितेश कुमार ठाकुर
3. पु०अ०नि० मंगल हेम्ब्रम
4.अनि देवीदयाल भगत
5. स०अ०नि० गजेन्द्र भगत
6. स०अ०नि० धर्मेन्द्र सिंह
7. आD-2096 आनन्द गोप
8. गृह चा०- सुनील कुमार पाण्डेय
होली 2023: भारतीय रेलवे त्योहारों पर भीड़ को प्रबंधित करने के लिए 196 विशेष ट्रेनें चलाएगा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!