जिन पारा शिक्षकों ने अबतक अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें 31 जनवरी तक सत्यापन करा लेने के लिए अवधि विस्तार दिया गया है। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य निदेशक किरण कुमारी पासी का पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में निदेशक ने वैसे पारा शिक्षकों का वेतन जनवरी माह से रोकने का निर्देश दिया है, जिन्होंने अपना प्रमाणपत्र जमा नहीं किया है। ऐसे करीब 20 पारा शिक्षक पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं, जिन्होंने अपना प्रमाणपत्र जमा नहीं किया है।
पारा शिक्षकों के खिलाफ जांच करने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश
निदेशक ने डीईओ-डीएसई को त्यागपत्र देने वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ जांच करने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वैसे सहायक अध्यापक, जिनका प्रमाणपत्र जांच के क्रम में फर्जी पाया जाता है, उनके खिलाफ झारखंड सहायक अध्यापक सेवाशर्त नियमावली 2021 के तहत अब तक किए गए मानदेय की वसूली के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। निदेशक ने डीईओ-डीएसई को 31 जनवरी तक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
परियोजना निदेशक ने पारा शिक्षकों के आंकलन परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ाने की भी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यलय भेजी है। इस निर्देशों के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी 18 जनवरी को ही सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि पारा शिक्षकों के प्रमापत्रों के सत्यापन का कार्य 31 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए और अविलंब गूगल लिंक में उसे अद्यतन करना सुनिश्चित किया जाए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!