जुगसलाई पुलिस चिंटू सिंह के पीछे पड़ी थी
जुगसलाई पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को बीते दिनों कोलकाता से गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इसके पूर्व साकची पुलिस ने बुधवार को चिंटू सिंह को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि कार्ट ने चिंटू सिंह की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उसे जमानत दे दी थी जिसके बाद से ही जुगसलाई पुलिस चिंटू सिंह के पीछे पड़ी थी. गुरुवार तड़के पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर शहर लेकर पहुंची.
Tribal Film Festival by TSF | Mashal News
साथी को दिए थे रुपये, वापस मांगने पर लगाया आरोप
जुगसलाई चौक बाजार निवासी अर्जुन शर्मा ने चिंटू सिंह पर आरोप लगाया था कि छह माह पहले उसने चिंटू से 15 लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे वापस करने के लिए चिंटू सिंह ने जान से मारने की धमकी दी और हर दिन 50 हजार रुपये ब्याज की मांग करने लगा. इसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!