
जमशेदपुर से देश भर के लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाले तीन आरोपियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर निवासी समीर शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं. जांच के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल में तीन फेक इंस्टाग्राम आईडी और एक फेक व्हाट्सएप आईडी बरामद किया है.
इन्हीं आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया जाता था.
गिरफ्तार सभी अरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष की है. सभी शहर के बड़े स्कूलों में पढ़ चुके हैं और आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोपियों ने बताया कि वे पहले लड़कियों की फोटो लगाकर कई फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाते हैं. इसके बाद रैंडम तरीके से किसी को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरू करते हैं.
धीरे-धीरे उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते हैं. एक तरफ से वे लोग अश्लील वीडियो चला देते हैं जिस पर लड़की की तस्वीर होती है. इसी बीच सामने वाले की हरकत की स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद उन्हें वीडियो को उनके सगे-संबंधियों को भेजने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!