सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसायी के घर में डकैती की बना रहे थे योजना
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसायी के घर में डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्तों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये अपराधकर्मी कल यानि 19 नवंबर को जुबिली पार्क के समीप जुटे हुए थे और उक्त घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगभग दोपहर ढाई बजे छापामारी दल ने निक्को पार्क के पार्किंग स्थल पर कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया. वे हरवे हथियार के साथ पुलिस की वर्दी में अपराध करने की नीयत से एकत्रित हुए थे. उनके विरुद्ध बिष्टुपुर थाना कांड संख्या-276/2023 दिनांक-19.11.2023 धारा-399/402 भा.द.वि. एवं 25(I-B)a/26/35 arms act दर्ज़ किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त
- रमेश महतो (उम्र-53 वर्ष) पिता-स्व. महादेव महतो, पता-भिलाई पहाड़ी हनुमान मंदिर के समीप, थाना-एमजीएम, ज़िला-पूर्वी सिंहभूम.
- मनीष सिंह, उम्र-करीब 20 वर्ष, पिता-जोगेंद्र सिंह, पता-तुन्जू इमली पेड़ के पास, नामकुम, रांची.
- महेश सिंह मुण्डा, उम्र-29 वर्ष, पिता-स्व. कृष्ण सिंह मुण्डा, पता-देवगाय बीज टोला, थाना-तुपुदाना, ज़िला-रांची.
- अमृत लाल सिंह, पिता-रामलखन सिंह, पता-तुन्जू, थाना-नामकुम, रांची.
- प्रभाष मुखर्जी, उम्र-49 वर्ष, पिता-सत्यनारायण मुखर्जी, पता-293 रेडियो मैदान, सीतारामडेरा, जमशेदपुर.
- बबलू लोहार, पता-लुपुंगडीह, बिरसानगर थाना, ज़िला-पूर्वी सिंहभूम.
जब्त किए गए सामान
1.एक उजले रंग की बोलेरो गाड़ी
2.गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी पिस्तौल
3.महेश सिंह के पास से एक जिंदा कारतूस
4.अमृत लाल के पास एक ज़िन्दा कारतूस
5.दो वर्दी के कपड़े
6.कुल 7 मोबाइल
छापामारी टीम
1.अंजनी कुमार पु.-सह-थाना प्रभारी, बिष्टुपुर
2.विनय कुमार, पु. नि.-सह-थाना प्रभारी, मानगो
3.विष्णु प्रसाद राउत, पु.नि.-सह-थाना प्रभारी, सोनारी थाना
4.पु.अ. नि. संजय यादव
5.पु.अ. नि. वारिस हुसैन
- पु.अ. नि.मनोज महली
- पु.अ. नि.संजय कुमार
- सशस्त्र बल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!