उलीडीह थाना अंतर्गत न्यू सुभाष कॉलोनी में घर में हुई अमरनाथ सिंह की मौत के बाद अब पुलिस ने हिरासत में ली गई उनकी पत्नी मीरा सिंह चौधरी को छोड़ने का फैसला किया है। पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर, अमरनाथ के बेटे ने पुलिस से कहा कि पिता की मौत में किसी पर कोई शक नहीं है। दूसरी ओर, पुलिस ने जब मीरा को साथ ले जाने को कहा तो बेटे ने इनकार कर दिया।
अब पुलिस के सामने परेशानी यह है कि वह मीरा को किसके हवाले करे। पुलिस हिरासत में आने के बाद विधिक समस्या यह होती है कि उसे किसी न किसी के जिम्मे देना होता है। इसमें जिम्मे पर लेने वाले को यह भी लिखकर देना होता है कि वह हिरासत से छूटने वाले को सकुशल लेकर जा रहा है।
बेटे ने बीमारी से मौत की संभावना जताई
इधर, इस मामले में उलीडीह थाने में अस्वाभाविक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। यह अमरनाथ के बेटे ओम के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने केस में लिखा कि उसके पिता की मौत की सूचना फोन से मिलने के बाद वह जमशेदपुर पहुंचा। उसने पिता के शव को देखा। उनके पिता का शव घर में चार से पांच दिनों से पड़ा था। वे बीमार भी रहते थे। संभव है कि बीमारी या किसी दूसरे कारण से उनकी मौत हो गई हो। पिता की मौत पर उसे किसी पर कोई संदेह नहीं है।
केस के लिए करनी पड़ी मशक्कत
इस मामले में तीन दिनों तक पुलिस को नाको चने चबाने पड़े। इसमें जहां एक तरफ बेटा किसी भी तरह से केस करने को तैयार नहीं था तो वह अपना वर्तमान पता जहां वह रह रहा है वह भी लिखकर देना नहीं चाहता था। पुलिस बार-बार उससे अपनी मां को ले जाने के लिए कहती रही, लेकिन वह पुलिस के सामने इनकार करता रहा। उसके पक्ष में उसके कई रिश्तेदारों को भी दिल्ली से पुलिस के पास कॉल आई, जिन्होंने पुलिस को बेटे पर अनावश्यक दबाव बनाने से मना किया।
महिला थाने में रखा गया है मीरा को
मीरा सिंह चौधरी को फिलहाल महिला थाने में रखा गया है। शनिवार की रात उसकी मेडिकल जांच एमजीएम अस्पताल में कराने के बाद उसे महिला थाने में लाकर छोड़ दिया गया, जहां वह थाने में भी तरह-तरह की बातें कहती रही। सोमवार को पुलिस उसे छोड़ सकती है।
यह है मामला
गुरुवार रात उलीडीह की न्यू सुभाष कॉलोनी के प्रभावती भवन से बदबू आने के बाद जब पुलिस मकान के अंदर घुसी तो वहां एक कमरे में शव पड़ा था, जो मकान मालिक और स्क्रैप कारोबारी अमरनाथ सिंह का था। शव चार-पांच दिनों से उस कमरे में था, जिसे पत्नी ने अंदर से बंद कर रखा था। पत्नी का नाम मीरा सिंह चौधीरी है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने शव मिलने के बाद मीरा चौधरी को हिरासत में ले लिया। बाद में शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि उसकी मौत जलकर नहीं हुई थी व न ही किसी चोट से। मौत का वास्तविक कारण पता करने के लिए विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। अमरनाथ मूल रूप से बिहार के सीवान जिला के निवासी थे, जबकि मीरा चौधरी बिहार की ही आरा की रहने वाली है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!