Jamshedpur: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर पथराव किया. इस दौरान बंटी सिंह के घर महिलाओं के साथ हाथापाई भी को गई और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए. गुस्साए लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई की. इधर, सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग समझने को तैयार नहीं थे.
हेलमेट पहनाकर पुलिस ने कमलेश को निकाला बाहर
इधर, पुलिस ने आधे घंटे की मेहनत के बाद कमलेश को हेलमेट पहनाकर लोगों के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गई. इस घटना में मयूर नाथ मुखी नामक युवक घायल हो गया. उसका बायां पैर टूट गया है.
फुटबॉल टूर्नामेंट से शुरू हुआ था विवाद
मयूर ने बताया कि हरिजन स्कूल मैदान के पास रविवार को बस्ती की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मैच के बीच कमलेश साहू के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि इस दौरान मामले को शांत करवा दिया गया था. देर शाम वह बंटी सिंह के साथ हनुमान मंदिर के पास खड़ा था. इसी दौरान कमलेश साहू, दुर्गा यादव, अभिजीत मुखी, संजीत मुखी समेत अन्य युवक आए और मारपीट शुरू कर दी. सभी ने बंटी सिंह के घर पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच सभी कामेश साहू को पकड़ लिया गया पर सभी फरार हो गए.
डीएसपी के साथ की हाथापाई
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी भोला प्रसाद ने लोगों को समझाकर कमलेश को ले जाने का प्रयास किया पर लोगों ने विरोध शुरू करते हुए पुलिस को ही घेर लिया. पुलिस ने किसी तरह कमलेश को मौके से निकाला. इधर, गुस्साए लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने रघुवरदास हाय हाय और पुलिस हाय हाय के नारे लगाए. इस संबंध में ब्रिज किशोर के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!